Increasing temperature during the night in summer is becoming a problem IMD Showed the Report
जैसा कि हम सभी लोग जानते है, कि भारत के कई शहरों में इन दिनों प्रचण गर्मी का रूप देखनें को मिल रहा है. जिसमें कि आपको बतादें, कि गर्मी के कारण से लोगों का हाल अब बेहाल हो चुका है. जहां पर लू से होने वाली बीमारियां तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि IMD मौसम विभाग ने कुछ ही दिनों पहले अपनी रिपोर्ट में ये बता कही थी, कि इस बार भारत के कुछ शहरों में प्रचण गर्मी का ये Temperature तापमान 50 डिग्री के भी पार जा सकता है. वहीं आपको बतादें, कि कल के दिन राजस्थान समेत कई शहरों के अंदर 52 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. देखा जा रहा है, कि इस मौसम में ना केवल अब दिन की गर्मी है बल्कि रातों में भी अब हवांए गर्म रहने लगी है.
गर्मी पर हुई रिसर्च
आपको बतादें, कि Delhi दिल्ली की गर्मी पर हाल ही में एक रिसर्च हुई. जिसे सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरमेंट के द्वारा कंडक्ट किया गया था. जिससे कि ये बात सामने आई है. दिल्ली में तेजी से घट रहे जंगल, बढ़ती हुई बड़ी इमारतें, कच्ची जमीन दिल्ली के अंदर अब कई सारे हीट वेव आइलैंड बना रहे है. बताया जा रहा है, कि इस बार गर्मी के कारण से मौसम में नमी लगभग 8 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है. इसके साथ ही में हीट इंडेक्स अब बढ़कर के 3.3 प्रतिशत तक पहुंच चुका है.
बड़े शहरों में क्यों बढ़ रहा है गर्मी का कहर
आपको बतादें, कि रिसर्च से ये भी सामने आया है, कि बड़े शहरों में जैसे चेन्नई, बैंगलुरू, हैदराबाद और मुंबई जैसे शहरों में अब हीट इंडेक्स तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. जिसमें कि आपकेा बतादें, कि इस बार दिन के साथ साथ रातों में गर्मी का कहर काफी ज्यादा हो चुका है. साथ ही में आपको बतादें, कि रिसर्च से ये पता चला है, कि गर्मी का बढ़ता ये प्रकोप कम हरीत क्षेत्रों में अपना कहर ज्यादा भरपा रहा है.