OPSC Recruitment 2024 For Assistant Professor
अगर आप भी ओडिशा के अंदर कोई बेहतरीन एजुकेशन फील्ड से जुड़ी नौकरी की तलाश में है, तो ये खबर आपके लिए है. आपकेा बतादें, कि ओडिशा में हाल ही तौर पर OPSC Odisha Staff Selection Commission ओडिशा लोक सेवा आयोग की तरफ से Assistant Professor अस्सिटेंट प्रोफेसर की पोस्ट के लिए 385 पदों के लिए भर्ती की खबर सामने आई है. इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि ये आवेदन जारी है सिर्फ कल तक के लिए. वहीं कल यानि 30 मई के बाद से ये आवेदन बंद होने जा रहे है. ऐसे में आपके पास केवल आज का ही और कल का दिन है, जिस दौरान आप इस आवेदन को भर सकते है. वहीं आपकेा बतादें, कि ये भर्ती सीधे तौर पर की जा रही है. जिसमें कि आपके पास में ये खास मौका है, जहां पर आप अपने लिए एक अच्छी हासिल कर सकते है.
यहां पर कर सकते है आवेदन
आपकेा बतादें, कि इन अस्सिटेंट पदों के लिए जो आवेदन दिए जा रहे है. उसमें उम्मीदवारों केा एंथ्रोपोलॉजी, सोशियोलॉजी, केमिस्ट्री, इकनॉमिक्स, ज्योग्राफी, कॉमर्स, इंग्लिश, फिलॉस्फी, फिजिक्स, उड़िया, जियोलॉजी, पॉलीटिकल साइंस, सैंतली और होम सांइस जैसे सबजेक्ट के लिए किया जा रहा है. साथ ही में आपको बतादें, कि अगर आप इन पदों से जुड़ी और भी जानकारी केा प्राप्त करना चाहते है, तो इसके लिए आप इस वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर के देख सकते है. उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक के जरिए से आप अपना आवेदन दे सकते है.
कौन कौन दे सकता है आवेदन?
बतादें, कि इन आवेदनों की डेट 30 मई तक के जारी है. वहीं केवल 21 वर्ष की उम्र से लेकर के 38 वर्ष तक के उम्मीदवार ही इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते है. जानकारी के लिए बतादें, कि आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए यहां पर आपको ज्यादा छूट दी जा सकती है.