Rajasthan and Haryana Recorded temperature More than 50 Degree IMD Reported the Rain Updates In Delhi In Coming Days
आपकेा बतादें, कि राजस्थान और हरियाणा में इस समय तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच चुका है. जिसमें कि IMD मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली के लिए बेहतरीन खबर सामने आई है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि आने वाले दिनों में राजधानी में बारिश होने की संभावना बढ़ सकती है. ऐसे में दिल्ली के अंदर तापमान में थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है. हालिया रिपोर्ट से ये सामने आया है, कि आने वाली 31 मई से लेकर के 1 जून तक दिल्ली में आंधी और बारिश होने की पूरी संभावना है. इसके अलावा आपको बतादें, कि 29 और 30 मई तक दिल्ली के अंदर हीटवेव का कहर जारी रहने वाला है. जिससे कि तापमान में वृद्धि होने की भी पूरी संभावना है. आइए जानते है मौसम का हाल बाकी और राज्यों में
इन राज्यों में तापमान पहुंच 50 डिग्री के पार
आपकेा बतादें, राजस्थान और हरियाणा के अंदर इस समय तापमान काफी हद तक बढ़ चुका है. मौसम विभाग की दी गई जानकारी के मुताबिक यहां पर तापमान अब 50 डिग्री को भी पार कर चुका है. इसके साथ ही में ये बताया जा रहा है, कि राजस्थान के शहर चुरू में तापमान की स्थिति 50.5 डिग्री पर बनी हुई है. इसके अलावा हरियाणा के कई क्षेत्रों में भी इस समय तापमान की स्थिति कुछ इसी प्रकार से बनी हुई है.
चक्रवात रेमल के कारण से इन राज्यों में हो रही भारी बरसात
बतादें, कि चक्रवात रेमल के कारण से पूर्वोत्तर राज्य असम,पश्चिम बंगाल, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम और नागालैंण्ड जैसे राज्यों में इस समय भारी बारिश का प्रकोप जारी है. ऐसे में यहां पर बारिश थमने का नाम नही ले रही है. जिसके कारण से मौसम विभाग ने इन राज्यों में रेड अलर्ट को जारी कर रखा है.