रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं. अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए प्रसिद्ध, उन्हें सात फिल्मफेयर पुरस्कार और कई अन्य पुरस्कार मिल चुके हैं (Rani Mukherjee Awards). मुखर्जी ने 2000 के दशक की सबसे अधिक भुगतान वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं.
बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) अपकमिंग फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ (Mrs. Chatterjee Vs Norway) से बिग स्क्रीन पर कमबैक करने जा रही हैं। उनके इस फिल्म को सेंसर बोर्ड (Censor Board) से यू सर्टिफिकेट (Certificate) मिल गया है। ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ को 8 फरवरी, 2023 को सीबीएफसी द्वारा ‘यू’ प्रमाणित किया गया है।
किसी भी फिल्म मेकर के लिए असल कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर लाना हमेशा से चैलेंजिंग रहा है. मिसेज चटर्जी वर्जेस नॉर्वे भी एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ह…
परिवार से रिलेटेड हैं कहानी।।
आज से एक दशक पहले नॉर्वे में रह रहे एक दंपती के केस ने पूरे देशभर में मीडिया की अटेंशन पाई थी. केस के अनुसार नॉर्वे के चाइल्ड वेलफेयर सर्विस ने उस कपल के बच्चों को अपनी कस्टडी में लेते हुए पैरेंट्स पर आरोप लगाया था कि वे अपने बच्चों की परवरिश ठीक से नहीं कर रहे हैं. बच्चों को जबरन छीने जाने पर एक मां ने ऐसा शोर मचाया कि ग्लोबल लेवल पर यह केस चर्चा में बना रहा. अब उसी केस को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के रूप में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है
नार्वे कंट्री में पिछले चार साल से अपने पति संग रह रही सागरिका चैटर्जी (रानी मुखर्जी) की जिंदगी में उस वक्त भूचाल आ जाता है, जब उसके दो छोटे बच्चों को वहां की गर्वनमेंट के चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा उठाकर ले जाया जाता है. वेलफेयर सोसायटी का यह आरोप है कि सागरिका अपने बच्चों की देखभाल करने में असमर्थ हैं, वो मानसिक रूप से स्टेबल नहीं हैं. वहीं दूसरी ओर बच्चों को एक नार्वे की दंपत्ति अडॉप्ट कर लेती है. जहां सागरिका अपने बच्चों की कस्टडी हासिल करने में ऐड़ी-चोटी की जोर लगा देती है. लगभग चार साल तक चलने वाले इस हाई प्रोफाइल केस के दौरान आखिर सागरिका किस तरह के ट्रॉमा से गुजरती है. बच्चों की कस्टडी वापस लेने के लिए क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं. सत्य घटना पर आधारित इस केस में सागरिका का पक्ष क्या है. इन सबको डिटेल में जानने के लिए आपको सिनेमाघर की ओर रुख करना होगा.
रानी मुखर्जी ने छुए पैर –
रानी मुखर्जी की अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के निर्माताओं ने शुक्रवार को एक प्रेस मीट आयोजित की, रानी के प्रिय मित्र करण जौहर, मुख्य अभिनेता और टीम के साथ रानी मुखर्जी भी चर्चा में शामिल हुई। रानी ने करण के पैर छुए जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया। रानी के हाव-भाव पर प्रतिक्रिया देते हुए करण ने कहा, ‘हमारा रिश्ता अनोखा है। जब मैं छोटा था तो वह मेरी बहन हुआ करती थी, फिर ‘भाभी’ बन गई। करण की बातों से प्रेरणा लेते हुए रानी ने कहा, “लेकिन किसी दिन तुम्हारी मां नहीं बनूंगी।” दो जिगरी दोस्तों के बीच मजाकिया मजाक के वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।
फैन पेज ने शेयर किए वीडियो/फोटो –
फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के प्रेस मीट में रानी काले बॉर्डर वाली सफेद साड़ी में नजर आईं। उन्होंने कम से कम एक्सेसरीज के साथ काली बिंदी लगाई हुई थी। करण ने ब्लैक जैकेट और बैगी पैंट पहनी थी। इस कार्यक्रम में सागरिका भट्टाचार्य भी नजर आईं, फिल्म में रानी इन्हीं पर आधारित रोल कर रही है। सागरिका से मुलाकात के बाद ‘कुछ कुछ होता है’ के अभिनेता भावुक हो गए। फैन पेज ने शेयर किए वीडियो और तस्वीरें।
आशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ एक सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमें रानी मुखर्जी के आलवा अनिर्बान भट्टाचार्य, जिम सर्भ और नीना गुप्ता भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। ये फिल्म 17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।