Gori Nagori Viral Dance: हरियाणवी डांस के लिए मशहूर गोरी नागोरी. आज किसी तारीफ की मोहताज नहीं रही है. गोरी नागोरी की पापुलैरिटी इतनी ज्यादा है. कि आप उनकी सोशल मीडिया पर. हर एक वीडियो से अंदाजा लगा सकते हैं. कि वह कितनी फेमस है.
गोरी नागोरी अपने हर कार्यक्रम में लाखों लोगों को अपने डांस के थ्रू दीवाना कर देती हैं. उनकी कमर मटकाना लोगों के दिलों पर राज करती है. जब भी गोरी स्टेज पर आती है. तो पूरी महफिल ही लूट लेती हैं. और पूरे स्टेज पर आग लगा देती है.
आपने गोरी नागोरी को हाल ही में बिग बॉस के हालिया सीजन में देखा होगा. जिसमें वह एकदम जबरदस्त और हॉट नजर आ रही है. और उन्होंने अपने डांस के जलवे भी बिग बॉस के स्टेज पर बिखरे थे. बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्हें और पापुलेरिटी मिली. और उन्हें देश नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग जानने लगे. बिग बॉस से बाहर आने के बाद गोरी ने कई सारे टीवी चैनल को इंटरव्यू भी दिया. और अपनी पर्दे के पीछे की कहानी भी बताई.
वैसे तो सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी के हर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें गोरी नागोरी लेट लेट कर डांस करती दिखाई दे रहीं हैं. डांस में गोरी नागोरी सेक्सी हॉट एक्सप्रेशन देकर लोगों को अपनी दिलकश अदाओं में फंसा रही है.
गोरी नागोरी ने चढ़ाई बूढ़ों को जवानी
वायरल हो रहे वीडियो में गोरी नागोरी इतना जबरदस्त सेक्सी हॉट डांस कर रही है. कि उनको देख नौजवान छोड़ बूढ़े भी उनके साथ झूमते नजर आ रहे हैं. और कह रहे हैं की गोरी नागोरी ने तो पूरी महफिल को ही लूट लिया.
वायरल वीडियो में गोरी नागोरी ने पीले रंग का सूट पहन रखा है. जिसमें वह एकदम हॉट अंदाज में दिख रही है. इस वीडियो को चंदा वीडियो के नाम के एक यूट्यूब चैनल ने डाला है. इस वीडियो को अब तक 7.7M लोग देख चुके है. और कई लोग इस वीडियो पर कमेंट कर चुके है.