New Swift 4th Gen: आपको बतादें, कि मारूति कंपनी की पहली Swift कार को भी मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जाता रहा है. जिसमें कि बतादें, कि हाल ही में कंपनी ने अपनी New Swift कार को पेश किया है. जिसकी लाॅन्चिंग 9 मई के दौरान हुई है. ऐसे में आपकेा बतादें, कि इस कार के अंदर कंपनी ने बहुत से बेहतरीन फीचर्स को ऐड किया है. जिससे कि पुरानी कार की तुलना में ये कार काफी खास है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि मारूति की इस New Swift को मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. जिससे कि इसकी बिक्री भी काफी तेजी से देखने को मिल रही है. आइए जानते है कि लाॅन्चिंग के बाद से इस कार की बिक्री कितनी हो चुकी है.
सबसे पहले आपको बतादें, कि लाॅन्चिंग के पहले से कंपनी ने इस कार की बुकिंग को शुरू कर दिया था. जिसमें कि आपको बतादें, कि 11 हजार रूपये में इस कार को बुक किया जा सकता है. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में ये सामने आया है, कि इस कार की पिछले 10 दिनों में लगभग 10 हजार युनिटस की बिक्री हो चुकी है. तो अगर आप भी इस कार की बुकिंग करना चाहते है, तो आप आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए से इस कार की बुकिंग कर सकते है. लाॅन्चिंग के पहले से ही इस कार की बुकिंग को कंपनी ने शुरू कर दिया था. ऐसे में तेजी से इस कार के यूनिटस मार्केट में बेचे जा रहे है.
New Swift 4th Gen Look And Features
सबसे पहले आपकेा बतादें, कि Swift कार का ये फोर्थ जेनरेशन है, जो कि मार्केट में पेश होने के लिए जा रहा है. इसके साथ ही में बतादें, कि लुक में पुरानी स्विफ्ट के मुकाबले काफी कुछ बदलाव किए गए है. इस न्यू स्विफ्ट में आपकेा न्यू बंपर, नए एलईडी डीआरएल के साथ हेडलैंप, फ्रंट ग्रिल और ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स भी नए दिए जा रहे है. इंटीरियर में अगर बदलाव देखे जाए तो आपकेा बतादें, कि नौ इंच टचस्क्रीनऑल न्यू सस्पेंशन सिस्टम, छह स्पीकर सेटअप, फ्रंंट में ट्विटर, हाइड्रॉलिक क्लच, स्टेयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल्स जैसे बेहतरीन फीचर्स आपको इस कार में देखनें को मिल जाएंगे. इसके साथ ही में सुरक्षा का भी इस कार के अंदर पूरा ध्यान रखा गया है, जिसमें कि हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी , रिवर्स पार्किंग कैमरा, एबीएस जैसे फीचर्स दिए जाने वाले है. ऐसे में यूजर्स की सुरक्षा का भी कार के अंदर पूर्ण रूप से ध्यान रखा गया है.
Maruti Suzuki की इस Swift स्विफट कार में आपको 1.2 लीटर का Z Series Mild Hybrid Petrol Engine जेड सीरीज माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन कंपनी की तरफ से दिया जाने वाला है. जिसमें कि इस इंजन में 4 सिलेंडर दिए जा सकते है. बात करें अगर इंजन की पावर को लेकर के तो आपको बतादें, कि 1197 सीसी इंजन एक हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है, जो कि 81.6 पीएस की पावर पर 112 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट कर सकता है. आपको बतादें कि इस कार का AMT एएमटी वर्जन भी सामने आने वाला है जिसको लेकर के अभी जानकारी साझा नही की गई है. बतादें, कि इस न्यू एडिशन को कंपनी की तरफ से 5 वैरिएंटस में पेश किया जाने वाला है. इसके साथ ही में आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि केवल एक ही टाॅप वेरिएंट को ड्यूल टोन पेंट स्कीम के साथ पेश किया जाने वाला है. जिसमें कि बाकी के सभी वेरिएंट के सिंगल टोन में सामने आने वाले है. बतादें, कि इस कार में ग्राहकों को बेहतरीन एवरेज दी जाने की बात कही गई है. जिसमें कि आपको बतादें, कि कंपनी अपनी इस न्यू कार में आपको दे रही है प्रति लीटर पर 25.72 किलोमीटर तक की रेंज. जिसकी तुलना अगर पुरानी स्विफट के साथ में की जाए तो ये 15 फीसदी तक ज्यादा होने वाली है.