Maruti कंपनी की New Swift गाड़ी में आपको मिल रहे है ये बेहतरीन फीचर्स, पुरानी Swift से है इतनी अलग, जानिए डीटेल्स

RED COLOUR MARUTI SUZUKI SWIFT CAR

Maruti Suzuki New Swift 4th Generation:

आपको बतादें, कि इस 9 मई को Maruti कंपनी ने अपनी New Swift गाड़ी को मार्केट में लाॅन्च कर दिया है. जिससे पहले से ही इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हो गई थी. बतादें, कि कार की बुकिंगस पहले से ही जारी कर दी गई जहां पर लोग मात्र 11 हजार रूपये के टोकन के साथ में इस कार को बुक कर सकते है. ऐसे में Maruti कपंनी की इस New Hatchback कार का मुकाबला Old Swift के साथ में किया जा रहा है. अगर आप भी इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको उन सभी नए बदलावों के बारें में बताने के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है

लुक में हुए है ये बदलाव

सबसे पहले आपकेा बतादें, कि Swift कार का ये फोर्थ जेनरेशन है, जो कि मार्केट में पेश होने के लिए जा रहा है. इसके साथ ही में बतादें, कि लुक में पुरानी स्विफ्ट के मुकाबले काफी कुछ बदलाव किए गए है. इस न्यू स्विफ्ट में आपकेा न्यू बंपर, नए एलईडी डीआरएल के साथ हेडलैंप, फ्रंट ग्रिल और ड्यूल टोन अलॉय व्‍हील्‍स भी नए दिए जा रहे है. इंटीरियर में अगर बदलाव देखे जाए तो आपकेा बतादें, कि नौ इंच टचस्‍क्रीनऑल न्‍यू सस्‍पेंशन सिस्‍टम, छह स्‍पीकर सेटअप, फ्रंंट में ट्विटर, हाइड्रॉलिक क्‍लच, स्‍टेयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल्‍स जैसे बेहतरीन फीचर्स आपको इस कार में देखनें को मिल जाएंगे. इसके साथ ही में सुरक्षा का भी इस कार के अंदर पूरा ध्यान रखा गया है, जिसमें कि हिल होल्‍ड असिस्‍ट, ईबीडी , रिवर्स पार्किंग कैमरा, एबीएस जैसे फीचर्स दिए जाने वाले है. ऐसे में यूजर्स की सुरक्षा का भी कार के अंदर पूर्ण रूप से ध्यान रखा गया है.

Maruti Suzuki की इस Swift स्विफट कार में आपको 1.2 लीटर का Z Series Mild Hybrid Petrol Engine जेड सीरीज माइल्‍ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन कंपनी की तरफ से दिया जाने वाला है. जिसमें कि इस इंजन में 4 सिलेंडर दिए जा सकते है. बात करें अगर इंजन की पावर को लेकर के तो आपको बतादें, कि 1197 सीसी इंजन एक हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है, जो कि 81.6 पीएस की पावर पर 112 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट कर सकता है. आपको बतादें कि इस कार का AMT एएमटी वर्जन भी सामने आने वाला है जिसको लेकर के अभी जानकारी साझा नही की गई है. बतादें, कि इस न्यू एडिशन को कंपनी की तरफ से 5 वैरिएंटस में पेश किया जाने वाला है. इसके साथ ही में आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि केवल एक ही टाॅप वेरिएंट को ड्यूल टोन पेंट स्‍कीम के साथ पेश किया जाने वाला है. जिसमें कि बाकी के सभी वेरिएंट के सिंगल टोन में सामने आने वाले है. बतादें, कि इस कार में ग्राहकों को बेहतरीन एवरेज दी जाने की बात कही गई है. जिसमें कि आपको बतादें, कि कंपनी अपनी इस न्यू कार में आपको दे रही है प्रति लीटर पर 25.72 किलोमीटर तक की रेंज. जिसकी तुलना अगर पुरानी स्विफट के साथ में की जाए तो ये 15 फीसदी तक ज्यादा होने वाली है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top