Pineapple Farming Business: आज के वक्त में हर कोई Business बिजनेस करने के बारें में सोचता है. वहीं आपको बतादें, कि आज कल खेती के बिजनेस से काफी बेहतरीन कमाई हो सकती है. जिससे कि आपको अच्छा मुनाफा भी हो सकता है. अगर आप भी खेती से ही जुड़ा हुआ कोई बिजनेस तलाश कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको बता रहे है, पाइनएप्पल की खेती के बारें में. आपको बतादें, कि Pineapple अनानास एक ऐसा फल है, जिसकी डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है. वहीं इसकी डिमांड ज्यादा होने के साथ ही में इसकी कीमत भी आपको अच्छी मिल सकती है. आइए जानते है कि कैसे आप इसका बिजनेस शुरू कर सकते है
कैसे होती है अनानास की खेती?
आपको बतादें, कि अगर आप Pineapple अनानास की खेती करते है तो आपकेा मौसम से जुड़ी हुई कोई परेशानी नही होगी. क्योंकि भारत की कई जगहों पर इसकी खेती 12 महीने की जाती है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि अनानास को किसी भी मौसम में उगा सकते है. वहीं इस फसल को कम सिचाई के जरिए से भी अच्छी तरह उगाया जा सकता है. इस उगने में 18 से 20 महीनों तक का वक्त जरूरी होता है, जिसके बाद से आप इसे तोड़ सकते है. साल भर में गर्मी के मौसम में इस फल को सबसे ज्यादा खाया जाता है. जिसमें कि आप इसे साल में कभी भी उगा सकते है. केरल, त्रिपुरा और असम जैसे राज्यों में इसकी खेती की भरमार है. वहीं इसकी डिमांड भी उतनी ही है. इसके साथ ही में सबसे ज्यादा इस फल केा इसलिए खाया जाता है, क्योंकि इसके अंदर पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मौजुद होते है जो कि शरीर को हेल्दी बनाने में मदद करते है.
क्या है कीमत?
आपकेा बतादें, कि मार्केट में प्रति किलो के हिसाब से अनानास की कीमत 150 से 200 रूपये तक की है. जिससे कि आप इस फल की उगाई से अच्छा मुनाफा कमा सकते है. इसके साथ ही में भारत से अनानास का आयात भी किया जाता है. जो कि एक मुनाफे का सौदा आपके लिए हो सकता है.