नई दिल्ली: मुकेश अंबानी जैसी जिंदगी आज की दुनिया में हर कोई जीना चाहता है. चाहे मुकेश अंबानी की किसी पार्टी की बात हो. या फिर उनके घर की बात. हर बात में मुकेश अंबानी सुर्खियों का विषय बने रहते हैं. और अभी हाल ही में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी बड़े सुर्खियों की चर्चा बनी हुई थी. और उसकी वजह उनका पर्सनल रोबोट था. लेकिन इस बार इस खबर में हम आपको एक ऐसी जानकारी बताने वाले हैं. जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.
मुकेश अंबानी और साथ ही साथ नीता अंबानी की लाइफस्टाइल, पार्टी, खानपान, बाथरूम आदि. इस सबकी हैडलाइन तो अपने आए दिन अखबारों में और टीवी चैनल में सुनी होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं. जिस अमीरी को आज नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की फैमिली जी रहे हैं. उसके पीछे किसका हाथ है. यह बात शायद ही कुछ लोग जानते होंगे. कि आज रिलायंस इंडस्ट्रीज जिस मुकाम पर पहुंची है. उसके पीछे ना केवल मुकेश अंबानी, धीरूभाई अंबानी का हाथ है. बल्कि एक ऐसे शख्स का भी हाथ है. जो अभी तक सुर्खियों की वजह नहीं बने.
उस शख्स के सुर्खियों की वजह ना बने रहना. उनकी खुद की मर्जी रही है. क्योंकि जिसने आज रिलायंस इंडस्ट्री को बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री को फेल करते. और ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. उस व्यक्ति को सुर्खियों में रहना पसंद नहीं है. वह काफी सिंपल और साधे व्यक्ति है.
रिलायंस इंडस्ट्री के पीछे की कहानी
मुकेश अंबानी आज जिस मुकाम पर है. उस मुकाम तक पहुंचने में अंबानी फैमिली का अकेला हाथ नहीं है. बल्कि उनके साथ मनोज मोदी भी रहे हैं. दोस्तों आप सोच रहे होंगे. कि आखिर मनोज मोदी कौन है? तो आपको बता दे मनोज मोदी अंबानी के सच्चे और पक्के मित्र हैं. इन दोनों की दोस्ती आज से नहीं है. बल्कि उस जमाने से है. जब वह दोनों एक दूसरे के बैचमेट हुआ करते थे. और रिलाइज ग्रुप को बड़ा और यहां तक पहुंचाने के लिए मनोज मोदी ने अंबानी के दाएं हाथ जैसा काम किया है. कुछ लोग तो यह भी कहते हैं. कि मनोज मोदी अंबानी के राइट हैंड है. अगर वह नहीं होते तो मुकेश अंबानी शायद ही इस मुकाम पर पहुंच पाते और रिलायंस इंडस्ट्री इतना बड़ा नाम कमा पाती.
मनोज मोदी खुद करोड़ों के मालिक हैं. और साथ ही साथ वह एक बड़ा नेटवर्क भी रन करते हैं. इस नेटवर्क का नाम Manoj Modi Net Worth है.