Home Minister Amit Shah: आपको बतादें, कि चुनावी दौर के चलते सभी राजनितिक दल विपक्षी दलों पर ताबड़तोड जुबानी हमला करते हुए देखे जा रहे है. जहां पर सभी राजनितिक दल अपनी पार्टी की उपलब्धियों को गिनवाने के साथ ही में विपक्षी पार्टी पर भी तंज कसते हुए देखे जा रहे है. ऐसे में आपको बतादें, कि हाल ही तौर पर गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के भोेंगिर में एक लोकसभा का आयोजन किया जिस दौरान उन्होनें चुनावों को लेकर के बड़ा बयान भी जारी किया है. आपको बतादें, कि जिसमें कि उन्होनें बताया है, कि साल 2024 के ये चुनाव जो कि राहुल गांधी और नेरंद्र मोदी के बीच में हो रहे है. जिसमें कि एक तरफ से लोगों के पास मौका कि वे विकास के लिए वोट दें. वहीं दूसरी तरफ से उनके पास मौका जिहाद को वोट देने का है.
वहीं उन्होनें बताया है, कि इस बार के चुनावों का ये मुकाबला भारतीय गारंटी जो कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दी गई है. वहीं दूसरी तरफ से राहुल गांधी खड़े है जो कि चीनी गारंटी के साथ सामने आए है. वहीं उन्होनें Congress कांग्रेस पार्टी समेत बीआरएस, एआईएमआईएम पार्टी को लेकर के कहा है, कि देश में ये पार्टियां सीएए का विरोध करती है. वहीं किसी भी धार्मिक कार्य के जूलूस का निकलना भी इन पार्टियों को अच्छा नही लगता है.
अमित शाह ने विपक्ष पर लगांए आरोप
विपक्ष पार्टी पर आरोप लगाते हुए गृह मंत्री अमित शाह बताते है, कि किस प्रकार से कांग्रेस पार्टी देश के अंदर हैदराबाद मुक्ति दिवस भी नही मनने देती है. वे बतातें है, कि कांग्रेस पार्टी तेलंगाना को शरिया और कुरान के बेस पर चलाना चाहती है. अमित शाह ने बताया है, कि किस प्रकार से भाजपा पार्टी इन लोक सभा चुनावों में 200 से ज्यादा सीटों को हासिल करने वाली है. ऐेसे में उन्हें तेलंगाना के अंदर 400 सीटों के लिए वोट चाहिए.