Upcoming SUV Cars:
आपकेा बतादें, कि इस साल बहुत सी नई गाड़ियों केा मार्केेट में लाॅन्च किया जाने वाला है. जिसमें कि हुंडई मोटर्स Hyundai Motors भी हाल ही में एक बड़ी खबर के साथ सामने आई है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि साल 2024 में कंपनी अपनी तीन न्यू एसयूवी कार लाॅन्च कर सकती है. इसके साथ ही में बताया जा रहा है, कि इन एसयूवी गाड़ियों में एकElectric SUV इलेक्ट्रिक एसयूवी कार भी शामिल है. तो आइए जानते है, कि कंपनी अपनी कौन कौनसी SUV एसयूवी गाड़ियों को इस साल में लाॅन्च कर सकती है.
Hyundai Alcazar Facelift
आपको बतादें, कि कपंनी की ये 7 सीटर गाड़ी अब एक नए अवतार में आपको जल्द ही दिखने वाली है. जिसका Facelift फेसलिफट वर्जन इस साल में लाॅन्च किया जा सकता है. खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि कंपनी अपनी इस कार में क्रेटा की तरह से ही कुछ बेहतरीन बदलाव करने वाली है. जिसमें कि कई न्यू फीचर्स और लुक को भी ऐड किया जा सकता है. इसके साथ ही में संभावना जताई जा रही है कि इस कार के अंदर डीजल इंजन को भी इस बार जोड़ा जा सकता है. वहीं बात करें अगर लाॅन्चिंग के बारें में तो आपको बतादें, कि इस फेस्टिव सीजन के दौरान हुंडई अपनी अल्कजार के न्यू वर्जन को मार्केट में लाॅन्च कर सकती है.
Hyundai Tucson
कंपनी की इस प्रीमियम एसयूवी गाड़ी को अब जल्द ही मिड साइकिल रिविजन के साथ में लाॅन्च किए जाने की संभवना है. वहीं रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है, कि इस न्यू कार के अंदर लुक में भी बदलाव किए जाने वाले है. जिसमें कि टकसन के अंदर न्यू ग्रिल और न्यू लाइटिंग पैटर्न के साथ में बदलाव किए जा सकते है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि इस न्यू टकसन के अंदर सनरूफ की सुविधा भी मिलने वाली है.
Hyundai Creta EV
अगर आप एक ईवी कार को खरीदना चाहते है, तो थोड़ा रूक जाए क्योंकि मार्केट में हुंडई कंपनी की ईवी कार को जल्द ही लाॅन्च किया जा सकता है. हाल ही तौर पर इस कार की टेस्टिंग साउथ कोरिया समेत भारत के अंदर भी की जा रही है. इसके अलावा खबरों से ये जानकारी मिली है, कि इस कार के अंदर अच्छी माइलेज देखनें के लिए मिल सकती है. जिसमें कि 60 वाॅट की बैटरी लाइफ दिए जाने की संभावना है.