Rajnath Singh Slams Congress Party
Lok Sabha Election 2024 चुनावी दौर इस समय पीक पर बना हुआ है, जहां पर राजनितिक दल विपक्षी दलों पर जमकर तंज कस रहे है. ऐसे में आपकेा बतादें, कि हाल ही में देश के Defense Minister Rajnath Singh रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी को अपने निसाने पर लेकर के बड़े बयान दे दिए है. जिसमें कि उन्होनें ये तक कह दिया है, कि कांग्रेस नेता Rahul Gandhi राहुल गांधी के अंदर कोई भी फायर नही है. वहीं उन्होनें कांग्रेस पार्टी को लेकर के भी बयान दिया है. आइए जानते है क्या रहा आज राजनाथ सिंह का बयान
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान Rajnath Singh राजनाथ सिंह ने जब चुनावों को लेकर के कुछ बातें कही तब उन्होनें कांग्रेस पार्टी को अपना निसाना बनाया. जहां पर उन्होनें कहा है, कि राहुल गांधी के अंदर केाई फायर नही है वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी हिंदु मुस्लिम का सहारा लेकर के अपना चुनावी प्रचार कर रही है. उन्होनें बताया है, कि कैसे Congress कांग्रेस पार्टी इस समय देश के अंदर हिंदू मुस्लिम विभाजन को पैदा करने का प्रयास कर भाजपा को निसाना बना रही है. आपको बतादें, कि राजनाथ सिंह ने बताया है, कि देश के अंदर कांग्रेस दल इस समय आग से ,खेलने का काम कर रही है.
यूसीसी UCC को लागू करने का दिया संकेत
आपको बतादें, कि इंटरव्यू के दौराना राजनाथ सिंह ने ये भी कहा है, कि अगर BJP भाजपा पार्टी लगातार तीसरी बार अगर सत्ता में आ जाती है. तो वे कुछ बड़े निर्णय ले सकती है. जिसमें कि समान नागरिक संहिता के बारें में भी उन्होनें संकेत दिया है. जहां पर पार्टी के आने के बाद से वन नेशन और वन इलेक्शन की पाॅलिसी को भी लागू किया जा सकता है.