Electric Cars:
आपको बतादें, कि जब भी हम कार खरीदते है तो उसकी सभी डीटेल्स उसका लुक उसकी Mileage माइलेज सभी चीजों पर ध्यान देते है. ऐसे में आज के वक्त में पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही तेज वृद्धि के कारण से लोग इलेक्ट्रिक कार को खरीदना ज्यादा पसंद करते है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक EV इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए जा रहे है, तो ये खबर आज आप जरूर पढ़े. जिसमें कि हम आपको इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारें में कुछ जरूरी जानकारी देने के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है
कंपनी करती है ईवी कार की Mileage का दावा
आपको बतादें कि बहुत सी कंपनियां अपनी ईवी गाड़ियों को लेकर के माइलेज का दावा करते है. ऐसे में कुुछ बातों को ध्यान में रख कर के ही कार की माइलेज को पता चल सकता है. वहीं आपको बतादें, कि जब किसी ईवी कार की रेंज का पता किया जाता है, तो ऐसे में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार के साथ में गाड़ी की टेस्ट ड्राइव की जाती है. जिसमें कि एयरकंडीशन को भी आॅफ रखना पड़ता है. इसके साथ ही माइलेज तब भी कपंनी की क्लेम्ड रेंज से मैच नही होती है, जब सड़के बेहतर नही होती है. या फिर सड़कों पर किसी प्रकार की दिक्कतें होती है. टूटी फूटी सड़कों के कारण से भी ईवी कार की रेंज अफेक्ट हो सकती है. वहीं एयरकंडीशनर को चलाकर के या फिर जब आप किसी और शख्स के साथ में ड्राइव करते है, तो इसका असर भी कार की माइलेज पर आपको देखनें को मिल सकता है. जिसमें कि कंपनी के द्वारा क्लेम्ड रेंज शायद ही आपको देखनें को मिले.
आपकेा बतादें, कि गाड़ी की रेंज के लिए मौसम भी एक प्रकार से जिम्मेदार हो सकता है. जिसमें कि अगर आप राजस्थान में ईवी कार को ड्राइव करते है, तो आपको रेंज अलग देखनें को मिलेगी. वहीं अगर आप मुंबई जैसी भीड़ वाले शहर में ड्राइव करते है, तो भी माइलेज अलग हो सकती है.