PM Modi: चुनावी दौर Lok Sabha Election 2024 के चलते आज पीएम मोदी ने Karnataka में एक जनसभा को संबोधित करते कुछ बयान दिए है. आपको बतादें, कि इस जनसभा को आयोजन कर्नाटक के बेलगावी में किया गया था. जहां पर PM Modi पीएम मोदी का सीधा निसाना कांग्रेस पार्टी पर रहा. बतादें, कि पीएम मोदी ने Congressपार्टी को एक तंज कसते हुए कहा है, कि कांग्रेस पार्टी को देश में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से दिक्कतें होती है. चाहे वो कोरोना की वैक्सीन हो या फिर वो चुनावों की EVM मशीन को पार्टी को हर एक चीज में परेशानी है. वहीं उन्होनें ये भी कहा है, कि कांग्रेस दल ने देश के अंदर हमेशा जनता को गुमराह करने का कार्य किया है. पीएम मोदी ने अपन भाषण के दौरान कहा है, कि कांग्रेस पार्टी को देश के लोगों से क्षमा जरूर मांगनी चाहिए. क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र को बदनाम करते हुए लोगों को गुमराह करने का कार्य किया है. इसके साथ ही में पार्टी ने हमेशा ही ईवीएम मशीनों को लेकर के झूठ कहे है.
PFI की मदद कर जीते चुनाव
पीएम मोदी ने कर्नाटक की इस जनसभा के दौरान कांग्रेस पार्टी के लिए बताया है, कि चुनावों को जीतने के लिए हमेशा पार्टी पे पीएफआई का सहारा लिया था. पीएम मोदी ने बताया है, कि किस प्रकार से कांग्रेस दल PFI पीएफआई की मदद करता था और चुनावों में जीत को हासिल करता था. इसके साथ ही में उन्होनें बताया है, कि किस प्रकार से जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी उस समय पार्टी राजा महाराजाओं का सम्मान ना करते हुए मुगलों को इज्जत देती थी. पीएम मोदी बतातें है कि मुगलों को ये शहजादें गाली नही देते है परंतु ये राजा महाराजाओं का अपमान करते है.
कर्नाटक के बेलगावी में बयान देते हुए पीएम मोदी ने Congress कांग्रेस पार्टी को निसाना बनाते हुए लोगों को संबोधित किया . जिसमें कि उन्होनें बताया है, कि देश में लोगों की संपत्ति को हड़प कर के ये कांग्रेस पार्टी अपनी पंसद के वोट बैंक को देना चाहती है. जिसमें कि उन्होनें कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर के बताया कि कैसे वे सत्ता में आने के बाद से लोगों की संपत्ति के बारें में जानकारी निकल वाने की बात कर रहे है. ऐसे में पीएम मोदी ने लोगों से सवाल पूछा है, कि क्या वे देश के अंदर अपनी संपत्ति को किसी और के हाथों में जाते हुए देखाना चाहते है. क्या महिलांए अपना मंगलसूत्र हड़पने देना चाहती है.