iPhone 13: आपको बतादें, कि अगर आप भी हाल ही में लेने के Apple iPhone बारें में सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको iPhone 13 की एक बेहतरीन डील के बारें में जानकारी देने के लिए जा रहे है. अगर आपका बजट थोड़ा कम है, तो भी आप अपने लिए iPhone को खरीद सकते है. जहां पर आपकेा मिल रहा है सस्ते में आईफोन खरीदने का मौका मिल रहा है. तो अगर आप भी आईफोन 13 को खरीदना चाहते है, तो यहां पर जान लें
iPhone 13 पर मिल रही है बेहतरीन डील
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि अगर आप आईफोन 13 खरीदना चाहते है, तो बतादें, कि Amazon ने 17%प्रतिशत तक की छूट के साथ में ये डील पेश की है. जिसमें कि 128GB वाला ये आईफोन 13 आप अपना बना सकते है. अगर बात करें इसकी रियल कीमत के बारें में तो आपकेा बतादें, कि मार्केट में इस फोन की वैल्यू 59,900 रूपये तक की है. वहीं अगर आप इस फोन को अमेजोन से खरीदते है, तो आप 17 प्रतिशत तक की छूट के साथ में इस फोन को 49,499 रूपये में ले सकते है. तो ये एक बेहतरीन और बढ़िया डील है, जिसमें कि आप अच्छी खासी बचत कर सकते है. 50 हजार रूपये से कम में आप अपने लिए आईफोन 13 खरीद कर के अपने घर ला सकते है.
वहीं इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि अगर आपके पास अपना पुराना फोन मौजुद है, तो भी आप के जरिए से अच्छी Exchange Offer बचत कर सकते है. जहां पर आपको मिल सकता है, मौका 27,550 रूपये बचाने का. अगर आप एक्सचेंज के जरिए से फोन खरीदना चाहते है, तो इसके लिए कुछ टर्म और कंडीशन है, जिन्हें आपको पढ़ना होगा.
जानिए इसके फीचर्स
आईफोन 13 में आपकेा मिल रहा है रियर ड्यूल कैमरा जिसमें कि आपको दोनों ही कैमरा 12 MP के दिए जा रहे है. आपकेा बतादें, कि फोटोग्राफी के लिए ये फोन एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है. वहीं इस फोन में आपको फ्रंट कैमरा भी 12 MP का ही दिया जा रहा है. आईफोन में आपकेा 6 कलर उपलब्ध है जिसमें कि आप अपनी पंसद के अनुसार कलर चूज कर सकते है. इसके साथ ही में ये फोन आईओएस 15 पर रन करने वाला है. जिसे आप अपडेट कर सकते है. iPhone 13 में आपकेा 6.1 इंच की सुपर रेटीना डिस्प्ले XDRमिल रहा है. वहीं आपको 4 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज के साथ में दी जा रही है.