Realme Narzo 70x 5G: आपको बतादें, कि अगर आप अपने लिए एक ऐसा फोन तलाश कर रहे है, जो कि किफायती दामों में आपको अच्छे फीचर्स के साथ उपलब्ध हो जाए. तो ये खबर आपके लिए है. जहां पर हम आपको Realme कंपनी के एक ऐसे फोन के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिसकी कीमत महज 12 हजार रूपये तक की है. आपको बतादें, कि ये फोन कम कीमत के साथ में आपको बेहतरीन फीचर्स दे रहा है. तो आइए जानते है इस फोन के बारें में पूरी डीटेल्स
आपको बतादें, कि हाल ही तौर पर रियलमी कंपनी ने अपने दो न्यू फोन लाॅन्च किए है. जिनमें से एक है Realme Narzo 70 5G फोन और दूसरा है Realme Narzo 70x 5G फोन. आपकेा बतादें, कि कंपनी ने अपने इन दोनों ही फोन को बेहतरीन फीचर्स और किफायती दामों में लाॅन्च किया है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि Realme कंपनी के इस फोन को महज 12 हजार रूपये की कीमत पर मार्केट में लाॅन्च किया गया है. वहीं ये बताया जा रहा है, कि इस फोन में बेस्ट डिस्प्ले भी इस बार दिया गया है. तो चलिए जान लेते है अब इस फोन के फीचर्स के बारें में
आपको बतादें, कि रियलमी के इस फोन में आपको का प्रोसेसर MediaTek Density 6100+ चिपसेट के साथ में दिया जा रहा है. वहीं बात करें अगर इस फोन के डिस्प्ले के बारें में तो आपको बतादें, कि 950Nits के साथ में ये6-72inch 120hz डिस्प्ले आपको की दी जा रही है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि रियलमी के इस फोन को दो वेरिएंटस में पेश किया गया है. जिसमें कि एक है 4GB+128GB और 6GB+128GB दूसरा है. रियलमी के अंदर आपकेा मिल रहा है 50एमपी का बेस्ट कैमरा. इसके साथ साथ आपकेा बतादें, कि ये फोन 5000Mah के साथ में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आपको पेश किया गया है. ऐसे में किफायती दामों के साथ में ये एक बेहतरीन फोन हो सकता है, जिसे आप खरीद सकते है.
अगर आप Realme के इस न्यू फोन को खरीदने के लिए जा रहे है, तो आपकेा बतादें, कि इस फोन के पहले वेरिएंट 4GB+ 128GB के लिए आपकेा मार्केट में 11,999 रूपये तक की कीमत अदा करनी पड़ सकती है. इसके अलावा अगर आप इसका दुसरा वेरिएंट यानि 6GB+128GB खरीदते है, तो इसके लिए आपको 13,499 रूपये तक की कीमत देनी पड़ सकती है.