Business Idea: आज कल के वक्त में हर कोई चाहता है, कि वह बेहतर से बेहतर कमाई कर सके. ऐसे में लोग नौकरी के साथ ही में कोई भी छोटा मोटा बिजनेस शुरू कर देते है. वहीं कई लोग साइड बिजनेस भी करते है. अगर आप भी यहीं सोच रहे है, कि कोई बिजनेस शुरू किया जाए. तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको Fish Cum Duck Farming मछली और बत्तख पालन के बिजनेस के बारें में बताने के लिए जा रहे है. आपको बतादें, कि मछली और बत्तख पालन का ये बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. आपको बतादें, कि अब सरकार भी लोगों को उनके बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक तौर पर मदद कर रही है. ऐसे में आप इस बिजनेस की शुरूआत कर अच्छा पैसा कमा सकते है. तो आइए जानते है कि कैसे आप इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते है
सबसे पहले आपकेा बतादें, कि मछली और बत्तख पालन का ये Business बिजनेस आपके लिए बेहतर इसलिए साबित हो सकता है, क्योंकि मछली के लिए बत्तखों का पालन आपके लिए सहयोग का कार्य कर सकते है. जिसमें कि इस बिजनेस में अगर आप मछली के साथ में बत्तखों को भी रखते है, तो आपकी 60 प्रतिशत तक की बचत आसानी से हो सकती है. क्योंकि बत्तखों की मदद से आप अपने तालाब केा अच्छे से साफ रख सकते है. ऐसे में मछली और बत्तख पालन का बिजनेस एक साथ किया जा सकता है. इसके साथ ही में बत्तख जब पानी में तैरती है, तो इससे आपके तालाब में आॅक्सीजन का स्तर भी काफी बढ़ जाता है. जिससे कि मछलियों के लिए ये बेहतरीन साबित हो सकता है.
अगर आप ये सोच रहे है, कि कौन सी प्रजाति आपकेा बत्तख की रखनी चाहिए. तो आपको बतादें, कि खाकी कैम्पेबल, सिलहेट, इंडियन रनर जैसी बत्तखों को अपने तालाब में रख सकते है. जिससे कि मछलियों की ग्रोथ बहुत ही बेहतर हो सकती है. वहीं तालाब की गहराई तकरीबन 1.5 मीटर से लेकर के 2 मीटर तक की होनी जरूरी है.
कैसे हो सकता है बिजनेस
आपको बतादें, कि अगर आप तालाब के अंदर बत्तख और मछलियों को रखते है, तो आपकेा बतादें कि इससे आपके पास मछलियों के अंडे और बत्तख का मांस तैयार हो जाता है. इसके लिए जरूरी है कि आप मछलियों और बत्तखें का खासतौर पर ध्यान रखें. जिससे कि अच्छा उत्पादन आपके पास में तैयार हो सके.