Skin Care Tips: आपको बतादें, कि बहुत सी बार देखा गया है, कि Summer Season गर्मियों के मौसम में हमें अक्सर स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिसमें कि ज्यादातर तौर पर स्किन पर खुजली और जलन जैसी दिक्कतें होने लग जाती है. अब इन सभी समस्याओं ये निपटने के लिए हम अक्सर मंहगे प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते है, जो कि हमारी स्किन को कुछ दिनों के लिए सही रख पाते है. अगर गर्मी के इस मौसम में आपको भी स्किन से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और नुस्खों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी स्किन को बेहतर और सुंदर बनाए रख सकते है. तो आइए जानते है.
कच्चा दूध/Raw Milk करें अप्लाई
आपकेा बतादें, कि हम अक्सर अपनी त्वचा पर बहुत से प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते है. जिससे कई बार रिएक्शन होने के चांस हमारी स्किन पर बढ़ जाते है. ऐसे में अगर आप कोई प्रोडक्ट अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर रहे है और उससे आपको जलन या फिर खुजली का एहसास हो तो ऐसे में आपको उसी समय अपना चेहरा सादे पानी की मदद से अच्छे से साफ करना चाहिए. जिससे कि स्किन पर जो प्रोडक्ट लगा था वो साफ हो सके. इसके बाद में आपको अपने फेश पर काॅटन बाॅल की मदद से कच्च दुध आप अप्लाई कर सकते है. तीन से चार लेयर आपको अपने चेहरे पर दुध की अप्लाई करनी है. आपको बतादें, कि इससे आपके चेहरे को एक अच्छी ठंडक महसूस होगी और आपको प्रोडक्ट की जलन से भी राहत मिल जाएगी.
गुलाब जल/Rose Water का इस्तेमाल
चेहरे की स्किन को अच्छा बनाए रखनें के लिए आपको रोजाना गुलाब जल का इस्तेमाल अपने चेहरे पर जरूर करना चाहिए. आपकेा बतादें, कि अगर आप अपने फेस पर गुलाब जल का इस्तेमाल करते है, तो इससे आपकी स्किन बेहतर बनी रहती है. वहीं गुलाब जल आपकी स्किन में निखार लाने में भी मददगार साबित होता है. फेस पर जलन खुजली को महसूस करते है, तो आप गुलाब जल जरूर लगा सकते है. ये आपके चेहरे पर हो रही जलन को आसानी से कम कर सकता है.
ऐलोवेरा/Aloe Vera का इस्तेमाल
चेहरे पर किसी भी प्रकार की खुजली और जलन होने पर आप ऐलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते है. आपको बतादें, कि ऐलोवेरा के इस्तेमाल से चेहरे की खुजली और जलन को आसानी से खत्म किया जा सकता है. वहीं ये आपकी स्किन के टेक्सचर को मेंटेन करने में भी आपकी मदद करता है.