Car Care Tips:
जैसा कि हम सभी जानते है कि अब गर्मियों का मौसम आ चुका है. जहां पर हमारी गाड़ियों पर भी इस मौसम का खासा असर देखनें को मिलता है. अक्सर देखा गया है, कि इस मौसम में कार का केबिन काफी ज्यादा गर्म हो जाता है. जिससे कि हमें ड्राइव के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं कई बार AC एसी पर भी इस भीषण गर्मी को असर देखनें को मिलता है. ऐसे में कार का इंटीरियर साफ रखना हम सभी के लिए जरूरी है. एसी वेंटस पर कूड़ा या धूल भी हवा को प्रभावित कर सकती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे Car Care Tips के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी कार के केबिन को इस गर्मी के मौसम में ठंडा रख सकेंगे. तो आइए जानते है
केबिन का एयर फिल्टर जरूर चेक करें
आपको बतादें कि आज के टाइम में जो गाड़ियां लाॅन्च हो रही है उनमें अक्सर केबिन के अंदर से ही एयर फिल्टर मौजुद होता है. अगर आपकी कार का एसी सही से काम नही कर रहा है, तो ऐसे में आपको यूजर मैनुअल के जरिए से अपनी कार के इस एयर फिल्टर को जरूर चेक कर लेना चाहिए. वहीं अगर ये एयर फिल्टर खराब हो चुका है, तो ऐसे में आपको इसे रिमूव कर देना चाहिए और नया एयर फिल्टर अप्लाई करना चाहिए.
एयर इंटेक वेंटस को रखें क्लीन
गाड़ियों के अदंर विंडशील्ड काउलिंग के पास में ही केबिन एयर इनटेक मौजुद होता है. जिसमें कि आप इसे किसी भी ब्रश की मदद से साफ कर सकते है. बतादें, कि इसमें जमी हुई धूल मिटटी को हटाना जरूरी होता है, जिससे कि आपका केबिन ठंडा रह सके.
Disinfected Cleaner का करना होगा इस्तेमाल
कार को साफ रखनें के लिए और एसी वेंटस को क्लीन करने के लिए आपको एक बेहतरीन डिसइंफेक्टेड क्लीनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इसके बाद से आपको कार के इंजन को शुरू कर देना चाहिए वहीं फैन ब्लोअर और एयर कंडीशनर भी इस दौरान शुरू कर दे. जिससे कि एसी वेंटस आसानी के साथ साफ हो सके. इसके बाद में आपको अपनी गाड़ी का दरवाजा ओपन कर देना चाहिए, जिससे कि कार के अंदर से सारी खराब हवा और डिसइंफेक्टेड की स्मैल बाहर जा सके. इसके साथ ही में एसी वेंटस सुख सके.