Summer Drinks:
जैसा कि हम सभी जानते है कि अब गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है. जहां पर गर्मियों में हम सभी कुछ ठंडा पीने के बारें में ही सोचते है. अक्सर हमारे घरों में कुछ ऐसे Summer Drinks शरबत या फिर कोल्ड डिं्रक्स भी आती ही रहती है. परंतु सभी शरबत और कोल्ड ड्रिंक्स हमारी सेहत के लिए बेहतर नही होती है. ऐसे में हम आपको आज एक ऐसे Summer Drinks शरबत के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिसके सेवन से आप अपने शरीर को असानी से ठंडा रख सकते है. आज हम बात कर रहे है Saunf Ka Sarbat सौंफ के शरबत के बारें में. जिसका सेवन ना केवल आपकी बाॅडी केा ठंडा रखता है, बल्कि आपके शरीर को बहुत तरह से फायदा भी देता है. तो आइए जानते है Saunf Ka Sarbat को पीने के कुछ बेहतरीन फायदे.
सबसे पहले जान लें Saunf Ka Sarbat कैसे तैयार होता है:
आपको बतादें, कि इस शरबत को बनाने के लिए आपको पूदीना, सौंफ, नींबू और काले नमक की जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले आपको सौंफ को ग्लास के अंदर कुछ घंटों के लिए भिगो देना है. सौंफ को कुछ देर भिगोकर के बाहर निकाल लें अब पुदीने समेत सौंफ को अच्छे से पीस लें. जिससे कि आपको एक पेस्ट मिल जाएगा. अब इसे पानी में मिक्स कर इसके अंदर काला नमक और नींबू निचोड़ लें. गर्मियों के लिए आपका ये सौंफ का बेहतरीन शरबत तैयार है.
ये है सौंफ के शरबत के बेहतरीन फायदे
आपको बतादें, कि अगर आप इस शरबत का सेवन रोजाना करते है तो इससे आपको डिहाइड्रेशन की दिक्कत बिलकुल भी नही होती है. वहीं आपके पूरे शरीर को ये शरबत एक्टिव रखता है. साथ ही साथ ही में इस शरबत का रेगुलर सेवन आपकी बाॅडी के सभी फंक्शन को बेहतर करता है.