CUET PG 2024 Answer Key:
आपको बतादें, कि पिछले ही महीने में CUET PG विश्वविद्यायलयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. जहां पर ये परीक्षांए 11 मार्च से लेकर के 28 मार्च तक आयोजित की गई थी. ऐसे में आपको बतादें, कि जल्द ही NTA राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी इन परिक्षाओं की आंसर की को जारी करने वाला है. जहां पर से आप अपने उत्तरों को देख और चेक कर सकते है. हाल ही में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की तरफ से कोई डेट फिक्स नही है जिस दिन इन आंसर की को जारी किया जाना है. परंतु आपको बतादें, कि जल्दी ही किसी भी दिन पर इन उत्तर कुंजिंयो को शेयर कर दिया जाएगा.
आपकेा बतादें, कि तकरीबन 190 केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत कई राज्य के डीम्ड तथा निजी विश्वविद्यालयों में की जाने वाली मास्टर्स की डिग्री के लिए इस एग्जाम को कनडेक्ट किया जाता है. जिसमें कि कई अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों भी शामिल है. वहीं आकड़े बताते है, कि इस CUET PG सीयूईटी पीजी के इस एग्जाम में तकरीबन 4.62 लाख स्टूडेंटस ने पंजीकरण कराया है. जिसका आयोजन 11 मार्च से लेकर के 28 मार्च तक किया गया था. आपकेा बतादें, बहुत से सबजेक्टस के लिए इन परिक्षाओं का कनडेक्ट कराया गया था. जिसके चलते स्टूडेंटस आगे अपनी पढ़ाई को जारी रख सके. ऐसे में आपकेा बतादें, कि लगभग 9 विदेशी शहरों में इसके साथ ही में 262 देश के शहरों में जहां पर 572 केंद्रों के जरिए से इस एग्जाम को कनडक्ट किया गया था. अब सभी स्टूडेंटस उत्तर कुंजियों के जारी होने के इंतजार में है. जहां पर जल्दी ही इन्हें जारी किए जाने की बात सामने आ रही है. बतादें, कि अब इन आंसर की को रिलीज करने के लिए कोई खास तारीख को तय नही किया गया है. परंजु जल्दी ही आंसर की को शेयर कर दिया जाएगा.
ऐसे में आप इस लिंक CUET (PG) – 2024 (samarth.ac.in) पर जाकर के अपनी आंसर की को डाउनलोड आसानी से कर सकते है. आप इस लिंक पर जाकर के अपनी डीटेल्स को फिल कर सकते है. जिसके बाद से आपको अपनी आंसर की मिल जाएगी.