Bird Flu:
आपको बतादें, कि अमेरिका में आज Bird Flu का दूसरा मामला सामने आया है. जहां पर अब ये एक खतरा बनता जा रहा है. बतादें, कि टेक्सास में ये मामला सामने आया है. खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि एक व्यक्ति गायों के संपर्क में आने से Bird Flu का शिकार हो गया है. आपको बतादें, कि Bird Flu का ये अमेरिका में दूसरा मामला सामने आया है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि Bird Flu अमेरिका में कई राज्यों में ये वायरस पाया गया है. जिनमें कि मिशिगन, न्यू मैक्सिको, टेक्सास, इडाहो और कैनसेस जगहों पर ये वायरस पाया गया था. जो कि अब तेजी से इंसानों में फैलता देखा जा रहा है.
कृषि विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि अमेरिका के पांच राज्यों में ये वायरस कई सारी गायों में पाया जा चुका है.
अमेरिका में दूसरा Bird Flu का मामला आया सामने
आपको बतादें, कि हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक ये बताया जा रहा है कि अमेरिका में आज दूसरा एवियन इन्फ्लूएंजा का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है, कि आज टेक्सास में एक कृषि से संबंधित व्यक्ति में इस वायरस H5N1 की पुष्टि की गई है. आपको बतादें, कि इस वायरस को H5N1 के नाम से भी जाना जाता है. इसके साथ ही में ये बताया जा रहा है, कि इस वायरस का पहला मामला साल 2022 में सामने आया था. जिसकी पुष्टि कोलोराडो में की गई थी.
क्या है ये Avian Influenza एवियन इन्फ्लूएंजा ?
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि ये एक ऐसा वायरस है जो कि आमतौर पर बत्तख और गीज जैसे वाॅटर बर्ड में फैलता है. वहीं ये मुर्गियों में भी फैलता है. इस समय में वायरस Bird बर्ड में फैलता हुआ तेजी से देखा जा रहा है. जो कि अब एक बड़ी चिंता का विषय बन चुका है. अब ऐसे में आपको बतादें, कि इस फैलते हुए वायरस का असर लोगों में भी देखनें को मिल रहा है. जहां पर दूसरा मामला टेक्सास से सामने आया है. आपको बतादें कि इस वायरस की खोज साल 1959 में की गई थी.