Home Decoration Tips: अक्सर लोगों को अपना घर सजानें का काफी ज्यादा शौक होता है. जहां पर वे महंगी चीजों के जरिए अपने घरों को सजाते है. परंतु आपको बतादें, कि अगर आपके घर में कुछ बेकार का सामना पड़ा हुआ है, तो आप उनकी मदद से भी अपने घर को आसानी के साथ सजा सकते है. दरअसल, Waste Material वेस्ट मैटिरियल से ऐसी बहुत सी चीजों को तैयार किया जा सकता है, जिन्हें लगाकर के आप अपने घर को सुंदर दिखा सकते है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही क्रिएटिव आइडियास के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने Home होम को Decorate डेकोरेट कर सकेंगे. तो आइए जानते है इनके बारें में
बेबी फूड जार का यूं करें इस्तेमाल
अगर आपके पास में कोई भी खराब बेबी फूड जार है, तो ऐसे में आप इसका इस्तेमाल नेल पाॅलिश रिमूवर के तौर पर कर सकते है. जहां पर आपको इसके अंदर उन सभी स्पाॅन्ज को रख देना है. वहीं जरूरत पड़ने पर आप इन्हे इस्तेमाल कर सकते है.
कांच की बोतलें
अगर बेकार में आपके घर के अंदर कांच की बोतलें मौजुद है. तो ऐसे में आपको कांच की बोलतों के अंदर लाइटस और फुल पत्ते डाल कर के इससे अपना घर सजा लेना चाहिए. रात के समय इन लाइटस की मदद से आपका घर काफी सुंदर दिख सकता है.
प्लास्टिक की बोतलें
प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल आपको प्लांट लगाने के लिए करना चाहिए. जहां पर इनके अंदर आप प्लांटस को लगाकर के अपनी बैलकाॅनी में टांग सकते है. इनके अंदर आपकेा ज्यादातर बेल वाले पौधें ही लगाने चाहिए. जिससे कि ये और भी ज्यादा खूबसूरत लगेंगे. वहीं आपको बतादें, कि आप इन प्लास्टिक की बोतलों को कलर भी कर सकते है.
कलरफुल कपड़ों से तैयार करें पाउच
छोटे मोटे सामान को रखनें के लिए अगर आपके घर में कलरफुल कपड़े मौजुद है. तो इनकी मदद से आप कुछ अच्छे पाउच तैयार कर सकते है. जिसमें कि आप छोटे मोटे सामनों को आसानी के साथ में कैरी कर सकते है. कलरफुल कपड़ो से पाउच बनाने की विधि को आप सोशल मीडिया से भी सीख सकते है.