बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक की मौत को लेकर खुद को दिल्ली के एक व्यवसायी की पत्नी बताने वाली महिला ने सनसनीखेज दावा किया है. महिला का दावा है कि उसके पति ने कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये के लिए सतीश कौशिक की हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारी ने कहा था कि उन्होंने दिल्ली के फार्महाउस से कुछ ‘दवाएं’ बरामद की हैं, जहां 66 साल के अभिनेता अपनी मौत से पहले एक पार्टी में शामिल हुए थे, कथित तौर पर उनका कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हुआ.
पुलिस ने शुरू की जाँच।
दिल्ली पुलिस ने एक्टर व डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत केस में आए नए मोड़ पर रिएक्ट किया है। पुलिस ने बताया कि इस के मामले में विकास मालू की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच शुरू हो गई है। साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट जिले के एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा गया है।
महिला ने किया खुलासा।
सान्वी मालू ने शक जताया कि विकास मालू ने सतीश कौशिक को गलत दवा खिला दी हो ताकि एक्टर को उन्हें 15 करोड़ जैसी भारी भरकम रकम न लौटानी पड़े। उन्होंने पुलिस ने चिट्ठी लिखकर इस मामले की इस एंगल से जांच करने की गुजारिश भी की। विकास मालू की वाइफ सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर अपने पति विकास मालू का हाथ होने की बात कही। उन्होंने शक जताया कि उनके पति का हाथ हो सकता है। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच 15 करोड़ को लेकर एक बार झगड़ा भी हुआ था। दोनों पुराने दोस्त है। एक बार एक्टर अपने 15 करोड़ रुपये लेने भी आए थे। दोनों की इस बड़ी रकम को लेकर बहस भी हुई थी।