Lok Sabha Election 2024: आपको बतादें, कि देश के अंदर इस समय चुनावी तैयारियां तेजी से जारी है. जहां पर सभी राजनितिक दल अपनी जीत को पक्का करने में पूरी तरह जुटे हुए है. जगह जगह पर चुनावी प्रचार के साथ पार्टियां लोगों से वोटों की अपील करती देखी जा रही है. वहीं आपको बतादें, कि चुनावी तारिखों की घोषणा भी आज चुनाव आयोग के द्वारा की जानें वाली है. रिपोर्ट से ये पता चला है, कि आज 3 बजे के बाद से चुनाव आयोग इन लोक सभा चुनावो के लिए तारिखों का ऐलान करने वाला है. इससे पहले कि चुनाव की तारिखों का ऐलान हो, पीएम मोदी ने देशवासियों के नाम पर एक संदेश जारी कर दिया है. आइए जानते है
पीएम मोदी ने दिया संदेश
आपको बतादें, कि पीएम मोदी ने अपने शब्दों में देशवासियों के लिए प्रेम व्यक्त करते हुए बताया है, कि देशवासियों के साथ उनका सफर अब पूरे एक दशक को पार कर चुका है. जहां पर उनके साथ 140 करोड़ परिवार जन जुड़े है. इन परिवारों के साथ में उनका सहयोग और भरोसा बेहद बढ़ चुका है. इसके साथ ही में उन्होनें बताया है, कि वे देशवासियों के साथ अपने रिश्ते को बयां नही कर सकते है. जितना सहयोग और विश्वास देशवासियों से उन्हें मिला है.
सरकार ने किए ये काम
पीएम मोदी ने अपने शब्दों में बताया है, कि कैसे बीते हुए एक दशक में उन्होनेें और उनकी पार्टी ने देशवासियों के लिए कार्य किए है. जहां पर इस दशक के अंदर युवाओं के लिए गरीबों के लिए और किसानों के लिए हर मुमकिन प्रयास के जरिए उन्हे सुविधाए उपलब्ध कराई है. वहीं महिलाओं के जीवन को सुधारने में और साथ ही में उन्हेें पूरी तरह से सशक्त बनाने के लिए काफी प्रयास केंद्र सरकार की तरफ से किए गए है. उन्होनें अपनी सरकार के द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के नाम बतांए, जिसके बाद से उन्होनें बताया है, कि कैसे सरकार ने माताओं और बहनों के लिए पूर्ण रूप से अच्छे और बेहतरीन प्रयास किए है.