Weather Update: आपको बतादें, कि हाल ही में पहाड़ी इलाकों के अंदर हो रही बर्फबारी के चलते इन दिनों उत्तर भारत में सर्दी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में राजधानी के अंदर बारिश आने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है, कि 1 से लेकर के 2 मार्च को राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखनें को मिल सकती है. जिसके बाद से ठंड में इजाफा होने के पूरे पूरे चांस है. आपको बतादें, कि मौसम विभाग ने राजधानी के अंदर 1 और 2 मार्च तक के लिए येलो अलर्ट को जारी कर दिया है. बात करें अगर तापमान के बारें में तो आपकेा बतादें कि दिल्ली के अंदर आज अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है. इसके साथ ही में न्यूनमतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है, कि आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है. वहीं आसमान भी आज साफ रहेगा. हल्के बादल छाए रहेंगे और धूप भी बनी रहने वाली है. रिपोर्ट में ये बताया गया है, कि आज यानि 29 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके बाद से 1 और 2 मार्च को उत्तर भारत के कई इलाकों में सर्दी बढ़ सकती है. जहां पर मार्च की पहली रात को इसका प्रभाव ज्यादा देखनें केा मिलेगा. इसके साथ ही में रिपोर्ट में ये भी बताया गया है, कि इन दिनों बारिश के साथ ही में तेज हवा चलने के भी पूरे आसार है. जिसका सीधान प्रभाव मौसम में सर्दी को बढ़ाते हुए सामने आने वाला है.
प्रदुषण की बात करें तो इन दिनों दिल्ली के अदंर प्रदुषण के स्तर में काफी बेहतर गिरावट देखनें को मिली है. जिसके बाद से प्रदुषध का स्तर तकरीबन 141 पर आ चुका है. दिल्ली में जहरीली हवा अब काफी कंट्रोल में है. वहीं 1 और 2 मार्च की बारिश के साथ ये स्तर और भी गिर सकता है.