नई दिल्ली: मस्तानी अंदाज में सपना चौधरी का डांस हर किसी के दिलों को जीत लेता है. हर कोई अगर हरियाणवी डांसर का डांस देखना पसंद करता है तो सबसे पहले इस लिस्ट में सपना चौधरी का नाम आता है. सपना अपनी मस्ती भरे अंदाज से सभी का दिल जीत लेती हैं. उनका हर एक डांस वीडियो अनोखे तौर पर देखा जाता है.
अबकी बार उनका ऐसा सॉलिड और पावरफुल डांस वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह मस्त अदाओं के साथ फुल एनर्जी में डांस कर रही है. पहले आप इस वीडियो को एक बार देखें. यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है जिस पर इसकी शॉर्ट क्लिप डाली है.
इस वीडियो को लोग काफ़ी प्यार दे रहे है. वीडियो में इस तरह के स्टेप में डांस मटक मटक कर सपना चौधरी ने किया है कि पूरे स्टेज पर गदर मचा डाला है. हर कोई इनकी इस अदा पर लाखों नोट भी बरसा रहा है. अगर आपने अभी तक वीडियो को नहीं देखा है तो अभी के अभी वीडियो को देखें और अपनी प्रतिक्रिया भी एक बार सपना के इस डांस को लेकर जरूर दें. इसके अलावा भी आप सपना के और भी कई ज्यादा वीडियो देख सकते है जो लाखों ने चल चुके है.