Weather Today: जैसा कि हम सभी जानते है, कि दो दिनों बाद नया साल आने वाला है. ऐसे में सर्दी ने भी अपने रंग दिखानें शुरू कर दिए है. जहां पर उत्तर भारत के अंदर सर्दी में काफी ज्यादा इजाफा हो चला है. इसके साथ् ही में कोहरा भी कुछ ज्यादा ही फैल रहा है. आपको बतादें,कि सर्दी और कोहरे की मार के कारण से कई ट्रेनो की यात्रा को भी 20 घंटे तक लेट कर दिया गया है. इसके साथ ही बहतु सी फ्लाइटस भी लेट हो रही है. बताया जा रहा है, कि ठंड में इजाफा इन दिनों बढ़ चुका है. इसके साथ ही में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण राजधानी समेत कई इलाकों में सर्दी में इजाफा देखनें को भी मिल सकता है.
मौसम विभाग की हाल ही में जारी हुई जानकारी में ये साफ तौर पर बताया गया है, कि आने वाली 5 से 11 जनवरी के बीच में दिल्ली के अंदर काफी ज्यादा ठंड रहने वाली है. जहां पर तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. ऐसे में कोहरा बढ़ जाने की समस्या भी लोगों के सामने आएगी. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी में ये बताया गया है, कि इस दौरान इन इलाकों में ठंडी हवांए चलने के भी आसार है. वहीं पर येलो अलर्ट भी इन दिनों यहां पर जारी किया जा चुका है. सर्दी के बढ़ जानें के कारण कोहरे में भी काफी ज्यादा इजाफा हो चुका है, जिसमें कि कई ट्रेन यात्रा के लिए लेट चलने वाली है. आपको बतादें, कि इन ट्रेनो में राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत जैसी ट्रेनो के नाम शामिल है. यहां तक के इस समय में भी कोहरे के कारण से ट्रेन देरी से अपनी यात्रा को तय कर पा रही है. इसके साथ ही जानकारी दें दे कि कई फ्लाइटस को भी विलंब से चलाने का आदेश जारी किया गया है.
दिल्ली में कैसा रहा आज कोहरा
आपको बतादें, कि कोहरे के कारण से दिल्ली के अंदर इस समय विजिबिलिटी काफी हद तक कम हो चुकी है. जहां पर दिल्ली में इस समय तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा हुआ है. आपको बतादें, कि अभी तक इस सीजन का सबसे ठंडा दिन कल के दिन यानि 29 दिंसबर शुक्रवार के दिन पर दर्ज हुआ है. महल दिल्ली ही नही बल्कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों समेत इस सर्दी की मार से बहुत से राज्य में लोगों की मुश्किलें बढ़ चुकी है.