नई दिल्ली: लड़कियां अक्सर अपनी खूबसूरती को लेकर काफी सतर्कता बरतती है. अपनी खूबसूरती में चार चंद लगाने के लिए लड़कियां. हर कोई नए-नए नुस्खे आजमाती हैं. और चाहती हैं की उनका फेस एकदम चमकदार और बिल्कुल ब्यूटीफुल दिखे. इसी बीच एक ऐसी समस्या भी कई लड़कियों में देखी गई है. जो काफी अजीब सी और बुरे सी लगती है.
वह समस्या यह है की कई लड़कियां ऐसी हैं. जिनकी चिन पर या फिर ठोड़ी पर बाल आ जाते है. वह उन्हें हटाने के लिए तमाम तरह की कोशिशें करती है. यहां तक की शेविंग का भी सहारा लेती है. लेकिन वह फिर भी कहीं ना कहीं दिख ही जाते हैं.
इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं. चिन पर आते हुए बालों को हटाने के कुछ नुस्खे. जिससे आपके चिन और ठोड़ी पर आए हुए बाल गायब हो जाएंगे.
• लेजर ट्रीटमेंट
अगर आपकी चिन पर काफी वाला है. तो आप लेज़र ट्रीटमेंट का सहारा ले सकते हैं. हालांकि लेज़र ट्रीटमेंट का सहारा परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है. लेकिन कुछ महीना तक के लिए आप चिन पर आए बालों से मुक्ति पा सकते है.
• घरेलू नुस्खे
आप अपने इन बालों को हटाने के लिए घरेलू नुस्खे भी आजमा सकते हैं. इसके लिए आपको पपीते का पल्प लेना होगा. और इसमें आपको हल्दी पाउडर मिलाना होगा. साथ ही साथ इसमें चीनी मिले ले. और अपने चेहरे पर लगा लें. आप इस पेस्ट को लगभग 15 से 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा सकते है. और इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें.
• अंडा और कॉर्न स्ट्रैच का पेस्ट
आप अपने इन बालों को हटाने के लिए एक अंडा ले और उसमें कौन स्टार्च पाउडर मिल लें. साथ ही इसमें चीनी मिल लें और अपने चेहरे पर लगाएं.