Weather Update: आपको बतादें, कि हाल ही में दिल्ली समेत कई राज्यों में ठंड में इजाफा हो चला है. जहां पर बढ़ती सर्दी ने लोगों की मुश्किलों को और ज्यादा बढ़ा दिया है. आपको बतादें, कि बहुत से शहरों में आज तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है. ऐसे में कोहरे के कारण से लोगों के लिए घर से बाहर निकल पाना भी अब मुश्किल सा होता जा रहा है. इसके साथ ही में सड़कों और रास्तों पर भी वाहनों की आवाजाही अब कम हो चली है. बिहार के पटना भी अब ठंड का स्तर बढ़ा हुआ दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कई इलाकों में भारी कोहरा रहा है. जिसके वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हुई है. मौसम विभाग द्वारा जारी जानकारी में इस बारें में बताया गया है, कि आज के दिन पर आसमान में बादल छाए रह सकते है. इसके साथ ही दिल्ली की ठंड में आगे और इजाफा होने के चांस बताए जा रहे है.
बात करें अगर पहाड़ी इलाकों के बारें में तो आपको बतादें, कि उत्तर भारत के कई इलाकों में आज बर्फबारी और बारिश देखनें को मिली है. जिसके बाद से कई शहरों में ठंड के कारण लोग ठिठुरते हुए देखें जा रहे है. पंजाब समेत हरियाणा में भी इस समय ठंड का प्रकोप बना हुआ है. जहां पर बढ़ते हुए कोहरे ने लोगों की दिक्कतों को बढ़ा कर के रखा हुआ है. आपको बतादें, कि इस ठंड के कारण बहुत सी बीमारियां भी इस समय फैल रही है. मौसम विभाग के अनुमान मुताबिक दिल्ली में आने वाले दिनों के भीतर तापमान में वृद्धि हो सकती है. जो कि आज बढ़ा हुआ है. आज सुबह राजधानी के अंदर भीषण कोहरा देखनें को मिला है. इसके साथ ही यदि बात करें उत्तराखंण्ड के बारें में तो यहां पर आने वाले दिनों में बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है.
उत्तर प्रदेश में भी बदला मौसम का मिजाज
आपको बतादें, कि पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश होने के कारण से उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ है. जहां पर ठंडी और सर्द हवाओं के कारण से लोगों की मुश्किलें काफी हद तक बढ़ चुकी है. ऐसे में आपको बतादें, कि आने वाले 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहने की उम्मीद जताई जा रही है.