Car Safety Tips: आज कल चोरी के मामलें काफी ज्यादा बढ़ते जा रहे है. जहां पर लोग अगर अपने न्यू कार लेकर के आते है, तो इस पर चोरों की सबसे पहले नजर पहुंच जाती है. ऐसे में मौका देख कर के चोर आपकी कार को चोरी भी कर सकते है. पर आपको बतादें, कि टेक्नेलॉजी इन दिनों काफी ज्यादा आगे बढ़ चुकी है. जहां पर आपकी कार में बेहतरीन फीचर्स आपको देखने को मिलते है. वहीं पर सेफ्टी के परपस को लेकर के भी अब कंपनियां काफी नए फीचर्स लेकर के आ रही है. आज के ब्लॉग में हम आपको उन्ही कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. जिनका इस्तेमाल करने से आप अपनी कार को चोरों से बचा सकते है. आइए जानते है.
हमेशा सही स्थान पर करें गाड़ी को पार्क
कार को पार्क करने के लिए बहतु सी पार्किंग बनी होती है. इसके साथ ही देखा गया है, कि लोग कभी कबार अपनी कार को कही पर भी पार्क कर देते है. आपको बतादें, कि अगर आप अपनी कार को ऐसी जगह पर पार्क करेंगे. जहां पर देख रेख के लिए कोई भी मौजुद नही होगा. तो इससे आपकी कार चोरों की नजरों में आ सकती है. जिससे आपका नुकसान हो सकता है. ऐसे में हमेशा अपनी कार को ऐसे स्थान पर पार्क करें जहां पर आपको लगे कि यहां पर आपकी कार सुरक्षित रहेगी. इसके अलावा पार्किंग साइट पर आप अपनी कार को पार्क कर सकते है. जहां पर हर एक कोने में सीसीटीवी कैमरा मौजुद होते है.
चाबी का रखें खास ख्याल
कई बार लोग अपनी कार को लॉक करते वक्त गाड़ी कार में ही लगी हुई छोड़ देते है. ऐसे में आपको ये ध्यान रखना चाहिए, कि आप अपनी कार को पार्क कर के जाते है. तो सबसे पहले ये चेक करें कि क्या आपकी कार सही से लॉक हुई है या नही. वहीं पर चाबी का खास ध्यान रखें. बहुत सी बार चाबी गाड़ी में ही लगी हुई रह जाती है. जिससे आपको भारी नुकसान हो सकता है.
स्टीयरिंग लॉक
अगर आप अपनी कार को चोरों से बचाना चाहते है, तो इसके लिए आप मार्केट से स्टीयरिंग लॉक खरीद सकते है. जिसे इस्तेमाल करने से चोर आपकी गाड़ी को नही चुरा पाएंगे.