Pneumonia In Kids: ठंड के मौसम में हमें बहुत तरीके की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. जिसमें सर्दी, जुखाम, बुखार और निमोनिया जैसी बीमारियों के हम शिकार हो जाते है. ज्यादातर ये बीमारियां बच्चें को अपनी चपेट में ले लेती है. वहीं आपको बतादें,कि हाल ही में चीन के अंदर एक और नई बीमारी फैलने की रिपोर्ट भी सामने आ रही है. जिसमें ये बताया जा रहा है, कि इस बीमारी में बहुत से बच्चें अस्पताल में भर्ती कराए जा चुके है. वहीं इस बीमारी के बारें में अभी कोई पुक्ता जानकारी हासिल नही हुई है. जिसमें ये बताया गया है, कि ये बीमारी कोरोना जैसे फैलती है या नही. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतानें जा रहे है कुछ ऐसे टिप्स के बारें में जिनकी मदद से आप अपने बच्चों निमोनिया जैसी खतरनाक बीमारियों से बचा सकते है. आइए जानते है.
सबसे पहले का जान लें निमानियो के लक्षणों के बारें में
सर्दियों के मौसम में अक्सर बच्चें को निमोनिया अपनी चपेट में ले लेता है. जिसमें बच्चों को बुखार, सर्दी, जुखाम और भुख ना लगने की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ये बीमारी ज्यादातर बैक्टीरिया और वायरस से फैलने वाली बीमारी है. जिससे बच्चों के फेफड़े बुरी तरह से प्रभावित हो सकते है. आइए जानते है इससे बचाव के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स
अपने बच्चों को जरूर दिलांए वैक्सीन
आपको बतादें, कि अगर आप चाहते है कि आपके बच्चे सर्दियों के दौरान निमोनिया के शिकार ना हो. तो इसके लिए आपको उन्हें वैक्सीन जरूर दिलानी चाहिए. जिससे आपके बच्चे स्वस्थ रह सके.
साफ सफाई का रखें ध्यान
निमोनिया अगर आपके बच्चों को हो गया है, तो इसमें आपको उनके आस पास में साफ सफाई और हाइजेन का बहुत ज्यादा ध्यान रखना चाहिए. ताकि उनसे ये बीमारी किसी और को ना लग जाए. इसके साथ ही जिनती आप साफ सफाई रखेंगे उतना ही आपका बच्चा जल्दी ठीक हो सकेगा.
खासते और छींकते वक्त मुंह को करें कवर
निमोनिया में छींक और खासी कुछ ज्यादा आती है. ऐसे में आपको हमेशा ये ध्यान रखना चाहिए कि आपको अपने मुंह को छींकते और खासते हुए कवर कर के रखना चाहिए.