Bad Food Habits: जैसा कि हम सभी लोग जानते है, कि आज कल लोगों का जीवन काफी ज्यादा व्यस्त हो चला है. जिसके कारण से वे अपने आपको फिट रखनें के लिए ज्यादा चीजों का वक्त नही कर पाते है. अनहेल्दी इटिंग के कारण से लोगों का वजन भी अब तेजी से बढ़ने लगा है. जहां पर बढ़ता हुआ वजन अपने साथ बहुत सी नई बीमारियों को लेकर के आता है. ऐसे में वजन को कंट्रेाल में रखना हमारे लिए बेहद जरूरी हो गया है. आज के लाइफटस्टाइल में लोग किसी भी टाइम पर खाना खाते है, वहीं अनहेल्दी खानें की वजह से वेट भी तेजी से बढ़ना शुरू हो जाता है. इसके साथ ही खानें के बाद की कुछ खराब आदतों के कारण से भी हमारा वजन तेजी से बढ़ना शुरू हो जाता है. अगर आप भी अपना बढ़ता हुआ वजन रोकना चाहते है, तो आज ही खानें के बाद इन आदतों को त्याग दें. आइए जानते है.
रात में खांए कम और हल्का खाना
आपको बतादें, कि ज्यादातर मोटापा रात के समय में हैवी खाना खाने से बढ़ता है. अगर आप रात में ज्यादा खाना खा लेते है, तो उसे रात के समय में पचा पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. उसके पीछे का कारण है कोई एक्टिविटी ना करना. दिन में कितना भी हैवी खाते है, उसे आसानी से पचाया जा सकता है. दिन में खाया गया खाना, काम करने के दौरान अच्छे से पच जाता है. वहीं रात के समय में अगर आप कुछ ऐसा खाते है, जिसे आसानी से नही पचाया जा सकता. तो इससे आपके शरीर को नुकसान हो सकता है. जिसके लिए आपको हमेशा ट्राय करना चाहिए, कि आप रात के समय में कुछ हल्का और कम ही खाना खांए. इससे आपको मोटापे में इजाफा नही होगा.
कितने बजे खाना चाहिए रात का खाना
बात करें अगर डिनर के टाइम के बारें में. तो बेहतर वक्त डिनर के लिए 7 से 8 के बीच का ही बताया जाता है. इसके साथ ही अगर आप लेट खाना खाते है, तो इसके लिए आपको अपने सोने और खाने के बीच में हमेशा दो घंटों का गैप रखना चाहिए. जिसकी मदद से आपके वजन पर बुरा प्र्भाव ना पड़ सके.
खानें के तुरंत बाद कभी ना सोंए
कुछ लोग होते है, तो खाना खाने के तुरंत बाद ही अपने बिस्तर पर पहुंच जाते है. आपको बतादें, कि मोटापा बढ़ने का ये सबसे मेन कारण हो सकता है. अगर आप खाने के तुरंत बाद ही सोने पहुंच जाते है, तो इससे आपको खाना डाइजेस्ट करने में परेशानी आ सकती है. ऐसा होने पर आपको अच्छी नींद भी नही मिल पाएगी.
लेट नाइड क्रेविंग्स को करें कंट्रोल
अगर आप उन लोगों में से है, जिन्हें खाने की लेट नाइट क्रेविंग्स होती है. तो अपनी इस आदत को आज ही बदल दें. आपकी ये आदत आपके मोटापे की बहुत बड़ी वजह बन सकता है.