Sunita Baby: ठुमक ठुमककर अगर किसी हरियाणा की डांसर डांस देखना है तो इंटरनेट पर जाकर हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का नाम सर्च कर ले. हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी एक ऐसी मशहूर डांसर है जिनकी अदा देखकर लाखों लोग दीवाने हो जाते हैं. फिलहाल एक दीवाना कर देने वाला डीजे की बीट पर धमाकेदार और दमदार डांस वीडियो सुनीता बेबी का निकलकर सामने आया है.
वीडियो में टाइट फिटिंग वाले सूट को पहनकर सुनीता बेबी ने बेस्ट एक्सप्रेशन दिखाकर, सभी के दिलों को लूटने का काम किया है इस वीडियो में. जिस किसी ने भी सुनीता बेबी के इस वीडियो को और इस अंदाज को देखा वह जमकर तारीफ करने लग गया.
हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी न केवल कम उम्र वाली डांसर है बल्कि इतनी खूबसूरत डांसर है वह उसी तरह से उसी खूबसूरती से अपने डांस को पेश करती है. अगर आप अभी तक सुनीता बेबी का कोई भी वीडियो नहीं देखे हैं तो अभी के अभी जाकर देखें इंटरनेट पर. सैकड़ो वीडियो उनके सैकड़ो लाख व्यूज के साथ आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे. वीडियो में वह अपनी खूबसूरती और अपने डांस को इस तरीके से पेश करती हैं कि उनको पहली नजर में ही लोग पसंद करने लग जाते हैं.





