Delhi Pollution: अब एक लंबा समय बीत चुका है, जहां पर दिल्ली के लोग जहरीली हवा की सांस भर रहे है. हवा में प्रदुषण का जहर लोगों के फेफड़ों में बढ़ता ही जा रहा है. अब ऐसे में आपको बतादें, कि कल के बाद से एक बार फिर राजधानी में प्रदुषण का स्तर काफी हद तक बढ़ चुका है. आज एयर क्वालिटी इतनी ज्यादा खराब हो चली है, कि एक्यूआई लेवल 350 पर पहुंच चुका है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि जब भी 200 के स्तर से एक्यूआई लेवल उपर पहुंच जाता है, तो ऐसे में हवा काफी ज्यादा नुकसान देह हो जाती है. प्रदुषण का स्तर दिल्ली में घटने की जगह पर केवल बढ़ता ही जा रहा है. कई जगहों पर हालात इतने ज्यादा बिगड़ चुके है, कि स्तर 400 से भी ज्यादा हो चुका है. लोग जहरीली हवा में ही सांस लेने को मजबूर हो चले है.
दिल्ली एनसीआर में प्रदुषण का काफी ज्यादा बुरा हाल है, जहां पर आज सुबह प्रदुषण का स्तर 360 पर रिकाॅर्ड किया गया है. बात करें केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बारें में तो रिपोर्ट के मुताबिक ये पता चला है, कि हाल ही में इस प्रदुषण के घटने के कोई आसार नजर नही आ पा रहे है. इसके साथ ही बढ़ती हुई इस सर्दी ने लोगों की मुश्किलों को भी बढ़ा दिया है. जहा ंपर लगातार अब सर्दी में इजाफा होता जा रहा है. मौसम विभाग की जारी हुई रिपोर्ट में ये बताया गया है, कि दिल्ली समेत एनसीआर के भी कई इलाकों में इस समय जबरदस्त कोहरा देखनें को मिल रहा है. जिसके कारण से वाहन चालकों की विजिबिलिटी पावर भी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. दिल्ली के कई इलाकों में आज प्रदुषण बड़े स्तर पर दर्ज किया गया है. जिसमें आनंद विहार में आज एक्यूआई लेवल 350 रहा है. वहीं पर वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग में ये स्तर उससे भी ज्यादा रहा है. अभी तक दिल्ली की सबसे प्रदुषित जगहों में से एक है, वजिराबाद जहां पर एयर क्वालिटी हद से ज्यादा खराब बताई जा रही है. आपको बतादें, कि इस जगह पर एक्यूआई का स्तर 440 का दर्ज हुआ है.