Gori Nagori: गोरी नागोरी के डांस के चर्च इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर पूरी दुनिया भर में मशहूर है. उनके एक-एक डांस शो में इतनी भीड़ मौजूद होती है कि लोग उनकी अदा को देख फिदा हो जाती है. अबकी बाद गोरी नागोरी का एक पब्लिक डांस वीडियो वायरल हुआ है. इस डांस वीडियो में आप पब्लिक की भीड़ से अंदाजा लगा सकते है और समझ सकते हैं कि लोग गोरी नागोरी के दिलचस्प डांस को देखने के लिए कितने उतावले है.
वीडियो में अपने गोरे बदन को दिखाकर गोरी नागोरी ने ऐसा बिंदास डांस किया है कि उनकी जवानी के चर्चे खूब वायरल हो रहे हैं इंटरनेट पर. अगर आप भी एक बार इस वीडियो पर नजर डालेंगे तो गोरी नागोरी की वह वाही करते रह जाएंगे. हर कोई उनके इस डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
उनके एक-एक ठुमके पर और उनके एक-एक डांस स्टेप पर आसपास मौजूद भीड़ इतना गदर मचा रही है की पूरी तरीके से बवाल मच गया है. भीड़ इतना शोर मचा रही है कि उनका हौसला देख गोरी नागोरी भी पूरे हौसले में आकर जोश भरा डांस करती हुई दिख रही है. आप भी इस वीडियो को एक बार जरूर देखें.