Punjab Weather: पंजाब में बढ़ती ठंड ने अभी से ही लोगों को अपने घरों में बंद होने के लिए मजबूर कर दिया है. आपको बतादें, कि पंजाब के अंदर इस समय लगातार सर्दी में इजाफा और तापमान में गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में लोगों का हाल बेहाल हो चला है. इसके साथ ही कुछ दिनों से बढत्र रही इस ठंड के कारण से रास्तों पर, सड़कों और हाईवेस पर भी वाहनों की आवजाही कम कर दी गई है. हाल ही में मौसम द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में ये सामने आया है, कि आने वाले दिनों में ये तापमान कुछ और गिरावट के साथ देखा जाएगा. वहीं पर आसमान में अच्छी धूप देखनें को मिल सकती है. जिसमें बादल भी छाए रहने वाले है.
पंजाब में मौसम के बदलाव से लोग हो रहे है बीमार
बताया जा रहा है, पजांब में जैसे ही मौसम ने अपनी करवट बदली वैसे ही बड़ी मात्रा में लोग यहां पर खांसी और जुकाम जैसी बीमारिेयों के शिकार हो रहे है. ऐसे में बदलते हुए मौसम में लोगों के लिए ये अलर्ट भी जारी हुआ है, कि वे अपना ठंड से बचाव करें. बढ़ती हुए तापमान से हर चीज पर असर देखनें को मिल रहा है. जहां पर लोग अपने घरों में ही बैठ चुके है. इसके साथ ही कोहरे के चलते रास्तों पर वाहनों की संख्या में भी गिरावट देखनें को मिल रही है.
बताया जा रहा है, कि रात के समय में और सुबह के वक्त ये कोहरा काफी ज्यादा बढ़ने लगा है. जिसके कारण से लोगों की विजिबिलिटी भी काफी हद तक कम हो चुकी है. ऐसे में कोहरे के कारण से वाहनों की संख्या सड़कों और रास्तों पर कम हो चली है. आपको बतादें, कि कोहरे को लेकर आईएमडी ने बहुत से राज्यों में इस समय अलर्ट जारी कर दिया है.