Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर, बॉबी देओल समेत कई दिग्गज स्टार की फिल्म एनिमल ने अभी तक बहुत सी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ कर रख दिया है. जहां पर अब मूवी ने 600 करोड़ के बिजनेस को भी पार कर लिया है. रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल लोगों को बेहद पंसद आ रही है. वहीं आपको बतादें, कि एनिमल मूवी साल की दूसरी बेस्ट ओपनर मूवी के तौर पर भी गिनी जा रही है. आपको बतादें, रिलीज के पहले सप्ताह में ही मूवी ने 500 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस पूरा कर लिया था. जिसमें अभी भी मूवी का कहर जारी है. सिनेमाघरों में मूवी को देखनें के लिए कतारे लगी हुई है. रिलीज से पहले ही सामने आई रिपोर्ट में ये सामने आया है, कि मूवी के लिए 50 लाख टिकट बुक की जा चुकी है.
एनिमल ने किया इतना बिजनेस
खबरों के हवाले से देखा जाए, तो मूवी सही और गलत दोनों ही नजरों से देखा जा रहा है. जहां पर मूवी अब लाइफलाइट में आ चुकी है. बताया जा रहा है, कि मूवी के कई डायलॉग्स पर विवाद भी बनता जा रहा है. वहीं कुछ सीन्स को लेकर के मूवी सुर्खियां बटौर रही है. ऐसे में इन चीजों को मूवी पर कोई असर नही दिख रहा है. साथ ही फिल्म को देखनें के लिए सिनेमाघरों में कतारें रूकनें का नाम नही ले रही है. रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एक्टिंग को बेहद सराहा जा रहा है. जिसके बाद से संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ये मूवी अब 600 करोड़ के क्लब में पहुंच चुकी है. पठान, गदर 2 और टाइगर 3 जैसी फिल्मों को मूवी ने पिछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट से ये सामने आया है, कि अपनी रिलीज के 8वें दिन के दौरान एनिमल फिल्म ने दुनिया भर में तकरबीन 600.67 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. जिसमें अभी भी इस मूवी का क्रेज थमने का नाम नही ले रहा है. अपनी एक्टिंग के बेस पर रणबीर कपूर ने संजू मूवी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.