Gori Nagori: राजस्थानी डांसर गोरी नागोरी इन दोनों हरियाणवी गाने पर नाचते हुए दिख रही है. राजस्थान की शकीरा कहलाए जाने वाली गोरी नागोरी इन दिनों काफी फेमस हो चुके हैं. उनके इंटरनेट पर कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. यहां तक की गोरी अब तो जानती है कि कैसे उनका फैंस को खुश करना है. इसीलिए वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहती है और आए दिन वह कई सारे डांस वीडियो डालती हैं.
अगर आपने गोरी नागोरी के जलवे नहीं देखे हैं तो अगर आप इंटरनेट पर जाकर गोरी नागोरी का नाम सर्च करेंगे तो उनके कई सारे डांस वीडियो आ जाएंगे. पहले आप वह वीडियो देखी जिसमें गोरी नागोरी हरियाणवी गाने पर नाच रही है.
वीडियो को आप यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जिसमें लाखों व्यू आ चुके हैं.व्यू एक दो लाख नहीं बल्कि 29 मिलियन चल चुका है. आप भी गोरी नागोरी के इस वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. अपने गोरी नागोरी को बिग बॉस के शो में भी देखा होगा. बिग बॉस में भी गोरी नागोरी को लोगों ने काफी पसंद किया था. बिग बॉस से वह बाहर आने के बाद काफी पॉपुलर हुई और वहीं से वह और बड़ी स्टार बन गई.