Sunita Baby: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी के बहुत सारे वायरल डांस वीडियो अपने इंटरनेट पर देखे होंगे. आए दिन उनके मस्त अदाओं वाले और बेहतरीन जलवों के साथ वीडियो वायरल होते हैं. इस बार उनका कोई भरी महफिल वाला डांस वायरल नहीं हुआ, बल्कि उनके कई सारी शार्ट वीडियो वायरल हुए हैं. इन शॉर्ट वीडियो में सुनीता बेबी धमाकेदार डांस करते हुए बिंदास स्टाइल में दिख रही है.
इस वीडियो में अगर आप देखेंगे तो सुनीता बेबी के आपके छोटे-छोटे वीडियो अलग-अलग अंदाज में नटखटी अदाओं के साथ मिल जाएंगे. हर एक शॉर्ट वीडियो में सुनीता बेबी ने अपना अलग अंदाज वाला डांस और एक्टिंग प्रजेंट की है.
सुनीता बेबी का यह शॉर्ट वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि लोग उसको भर भर कर प्यार दे रहे हैं. यह वीडियो एक मिलियन से ज्यादा चल चुका है. अगर आपने अभी तक सुनीता बेबी का डांस वीडियो नहीं देखा तो अभी जाकर देखें. वैसे तो आए दिन आप सुनीता बेबी के जलवे इंटरनेट पर देखते रहते हैं जिसमें वह अलग अंदाज से सभी पब्लिक के दिल जीत लेती है. लेकिन इस बार वह बिना पब्लिक के अपने एक्टिंग और क्यूट एक्सप्रेशन के जरिए शॉर्ट वीडियो के जरिए दिल जीत रही है.