Sunita Baby: मस्त अदाओं के साथ सेक्सी स्टेप वाला डांस अगर आप देखना चाहते हैं तो इंटरनेट पर जाकर किसी और का नाम नहीं, बल्कि हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का नाम सर्च कर लीजिए. सुनीता बेबी एक ऐसी डांसर है जिनकी मस्त अदाएं और बिंदास ठुमके देखकर हर कोई पिघल जाता है. हर कोई उनकी अदाओं का इस कदर दीवाना हो जाता है कि उनके शो में सैकड़ो की भीड़ मौजूद हो जाती है. भीड़ इतना इंजॉय करते हुए उनके डांस को देखती हैं कि लोग जमकर हजारों नोटों की वर्षा भी उनपर कर देते हैं कुछ ही मिनट में.
अबकी बार भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां पर भरी पंडल में सैकड़ो लोगों की मौजूदगी के सामने सुनीता बेबी बेहतरीन अंदाज में नजर आई डांस करते हुए. उनके डांस के लुत्फ को लोग इतना इंजॉय कर रहे हैं कि सभी लोग जमकर शोर भी मचा रहे हैं.
लोगों को सुनीता बेबी के जोरदार ठुमके फुल एनर्जी के साथ इस कदर पसंद आ रहे हैं कि हर कोई स्टेज पर आकर उनकी अदा को देखते हुए नोट बरसा रहा है. अगर आप इस वीडियो पर नजर डालेंगे तो आपको दिख जाएगा आसपास काफी लोगों की भीड़ मौजूद है जहां पर सुनीता बेबी डांस करना आई है.