नई दिल्ली : मस्त लाजवाब डांस स्टेप कर सपना ने भरी महफिल में ऐसा समा बना दिया कि बूढ़ों को भी जवानी के दिन याद आ गए. इंटरनेट पर एक वीडियो सपना का वायरल होता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो के तू चीज लाजवाब गाने पर सपना ऐसा लाजवाब नाची की सब देखते ही रह गए. उनकी अदाएं और उनका एक एक स्टेप इतना सेक्सी तरीके से नजर आया की पूरे पिंडाल में गर्दा मच गया.
इतने हॉट स्टेप उन्होंने जमकर मारे है कि लोग उनकी अदाओं को देख के हक्के बक्के रह गए. यह कोई पहली बार नहीं जो सपना का डांस शो लोगों के दिलों पर छाया हो. इससे पहले भी सपना चौधरी अपने डांस के लिए आए दिन चर्चा का विषय बनी रही है. यह वीडियो कई साल पुराना है लेकिन अब आकर इसको जमकर देखा जा रहा है.वीडियो को अब तक 6 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके है. जिस किसी ने भी यह सपना का डांस देखा और अंदाज देखा वो तारीफ ही करता रहा. अगर आप भी इस डांस को एक बार देख लेंगे तो सपना के फैन हो जायेंगे और बार बार इस वीडियो को देखना पसंद करेंगे. एक बार आप भी इस वीडियो पर अपनी नजर डालें.