Sunita Baby: जोरदार धमाकेदार और जबरदस्त डांस वीडियो अगर आप देखना चाहते हैं तो अभी के अभी इंटरनेट पर जाकर हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का नाम डाल लीजिए. फुल एनर्जी के साथ सुनीता बेबी का एक वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है.
ब्यूटीफुल डांस स्टेप के साथ हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी ने इस वीडियो में हरियाणवी गाने पर डांस किया है. हर एक अदा को इस तरीके से उन्होंने प्रेजेंट किया है कि पूरे स्टेज पर उन्होंने बिजली गिरा दी. हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी एक ऐसी डांसर है जिनके जलवे से न केवल जवानों का दिल बहक जाता है बल्कि बुजुर्ग भी पूरे जोश में आ जाते हैं.
उनकी अदा और उनका एक-एक सेक्सी डांस स्टेप देख लोग जमकर सुनीता बेबी पर हजारों नोट कुर्बान कर देते हैं. उनकी अदा के चर्चे न केवल देश तक सीमित है बल्कि विदेशों में भी जाने जा रही हैं. अगर आप सुनीता बेबी की दीवानगी फैंस के दिलों में देखना चाहते हैं तो उनकी किसी भी डांस शो में चले जाएं. हर एक डांस शो में सुनीता बेबी के इतनी भीड़ जमा हो जाती है कि लोग एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की तक पर उतारू हो जाते हैं और हर कोई उनके आगे खड़ा होना चाहता है.