Hurricane Otis: अभी कुछ समय पहले ही मेक्सिको में एक बड़ा ओटिस तूफान देखनें को मिला है. खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि अभी तक इस तूफान में 39 लोगों की मौत सामने आ चुकी है. जहां पर सरकार का कहना है, कि इस संख्या में अभी भी बढ़ोतरी जारी है.
वहीं पर राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने इस तूफान पर बयान को जारी करते हुए बताया है, कि तूफान में नुकसान जरूर हुआ है. लेकिन विरोधी लोग इस तूफान को कुछ ज्यादा ही बढ़ा चढ़ाकर के दिखानें की कोशिश कर रहे है. हाल ही में आपदा से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया गया है. जिस पर लिखतें हुए राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने कहा है, कि विरोधी दल को लोगों के लिए केाई दर्द महसूस नही हो रहा है, इस आपदा के समय में भी वे हमारी सरकार को निसाना बना कर के हमें बुरा दिखाने की कोशिश में लगे है. इसके साथ ही आपदा के दौरान ये सभी मृत्को को संख्या को भी काफी बढ़ाकर के बता रहे है.
कितना हुआ है नुकसान, कितने लोगों की गई जान
आपकेा बतादें, कि बीते बुधवार के दिन पर ये भयानक तूफान मेक्सिको में देखने को मिला है. जिसमें लोगों के घरों को और बाकी जगहों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है. ऐसे में इस भयानक तूफान में अभी तक मरने वाले लोगों की संख्या 39 बताई जा रही है. जिसमें से 29 पुरूष है वहीं 10 महिलांए इस मौत के आकड़े में शामिल है. जरूरत की सुविधाओं में काफी गिरावट आई है. आपको बता दें, कि इस तूफान के कारण से अभी तक 513,000 लोगों के घरो में बिजली का कनेक्शन पुरी तरह से खत्म हो चुका है. इसके साथ ही लोगों की मदद के लिए सैन्य बल को भी भेजा जा रहा है, क्योंकि लोगों के घर बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए है.