El Salvador: खबरों के हवाले से पता चला है, कि अमेरिका जानें के लिए अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते है. जहां पर El Salvador एल साल्वाडोर के लिए 1 हजार डाॅलर यानि भारतीय रूपयों में 84 हजार रूपये तक ज्यादा देनें पड़ सकते है. जिसमें वैट चार्ज मिला कर के ये राशि बढ़कर 1130 रूपये तक की कर दी गई है. जहां आपको एल साल्वाडोर के रास्ते से जानें के लिए 94 हजार रूपयों का खर्चा करना होगा. दरअसल, केंद्रिय अमेरिका के सबसे छोटे और कम आबादी वाले देश ने अमेरिका में आने जानें की प्रक्र्रिया में गिरावट हो सके. इसके लिए ये बड़ा फैसला किया गया है. इससे जुड़ी हुई जानकारी आपको एल साल्वाडोर की वेबसाइट पर आपको मिल जाएगी. इसके साथ ही आपको बता दें, कि रिपोर्ट से पता चला है, कि भारतीय लोग और अफ्रीका के तकरीबन 50 से ज्यादा देशों से लोग इसी रास्ते से आवाजाही करते है. जिसके लिए अब प्राइस में बढ़ोतरी कर दी गई है.
वहीं खबरों से ये सामने आया है, कि प्राइस में की गई बढ़ोतरी से जो पैसा हासिल होगा, उसकी मदद से मेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट में जरूरी सुधार किए जाएंगे. हाल ही में एल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने अमेरिका के असिस्टेंट सेक्रेटरी आॅफ स्टेट ब्रायन निकोलस से इस चीज को लेकर के मुलाकात की है. जहां पर इस बढ़ती आवाजाही को कंट्रोल में रखनें के लिए निर्णय लिया गया है. वहीं एक रिपोर्ट से ये सामने आया है, कि पिछले साल से लेकर के इस साल के बीच में अभी तक अमेरिका 32 लाख प्रवासी पहुंच चुके है. जिसमंे कई प्रवासियों ने अमेरिका जानें के लिए एल साल्वाडोर को रास्ता चुना है. इस अनियमित आवाजाही को नियमित बनानें के लिए एक बड़ा ऐलान किया गया है.
23 अक्टूबर से ये नियम अब चालू किया जा चुका है. इसके साथ ही जैसे प्रवासियों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिसकी वजह से इंटरनेशनल एयरपोर्ट का इस्तेमाल भी उतना ही ज्यादा बढ़ चुका था. इसके चलते मुख्य इंटरनेशनल एयरपोर्ट में सुधार की जरूरत थी. जिसके लिए अब दामों को बढ़ाया जा चुका है. अब एल साल्वाडोर के रास्ते से अमेरिका जानें के लिए 1 हजार डाॅलर का खर्चा अलग से करना होगा.