MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी दौर के चलते भाजपा पार्टी के लिए सभा को आयोजन किया गया है. जहां पर मध्य प्रदेश के एमपी प्रमुख वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर कटाक्ष कसा है. जहां पर उन्होनें सभा के दौरान कहा है, कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में भगवान राम और सनातन धर्म के विरूद्ध में कार्य करेगी. इसके साथ ही उन्होनें उनके मूल चरित्र को लेकर कहा, कि वे सनातन धर्म और भगवान राम के खिलाफ है.
कटाक्ष कसते हुए उन्होनें कहा, कि कांग्रेस पार्टी से 9 करोड़ लोगों की जनता का ये सवाल है, कि उन्हें भगवान राम के राम मंदिर के होर्डिंग्स से क्या दिक्कत है. वीडीआर ने अपने बयान में कांग्रेस को भगवान राम और सनातन धर्म के विरूद्ध बताया है. जहां पर उन्होनें ये कहा है, कि राम मंदिर तो पूरे भारत का है, इसमें कांग्रेस को क्या परेशानी है. क्या वे राम मंदिर के निर्माण पर खुश नही है. वीडीआर का कहना है, कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग में भगवान राम के होर्डिंग को लेकर के परेशानी व्यक्त की है. जिसमें उन्होनें कांग्रेस को हिंदुत्व के खिलाफ कहा है.
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि हाल ही में एमपी की राजधानी भोपाल में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर के बहुत से होर्डिंग्स लगवांए है. बतादें, कि होर्डिंग्स पीएम मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संग कई तस्वीरों को लगाया गया था. इसके साथ ही जानकारी मिली है, कि 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में मूर्ति को स्थापित किया जाएगा. आपकेा बतादें कि ये जानकारी अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से प्राप्त हुई है.
कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार
भाजपा के इस भड़काउ बयान के बाद से कांग्रेस प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने अपने जवाब में ये बात रखी है, कि कांग्रेस पार्टी के बारें में बोलने के लिए उन्हें कोई और बात नही मिल रही है, जिसके चलते वे राम मंदिर की बात को उठाकर के जनता को भड़काना चाहते है. वहीं आपकेा बतादें कि 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में चुनाव किए जानें वाले है.