नई दिल्लीः अगर आप होंडा का एक्टिवा स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर दे नहीं करें। कम रुपये खर्च कर इसे आप खरीदकर घर ला सकते हैं, क्योंकि कंपनियों की ओर से एक ऑफर दिया जा रहा है। ऑफर देख हर किसी का दिल धड़क रहा है। ऑफर के तहत आप कुल 11,000 रुपये जमा कर एक्टिवा स्कूटर खरीदकर घर ला सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। इसका माइलेज और फीचर्स भी एकदम बढ़िया है, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है। आपको खरीदने से पहले इस स्कूटर की शोरूम में कीमत के बारे में जानना जरूरी होगा, जिसके बाद ही घर लेकर आए।
जानिए स्कूटर की कीमत
होंडा के एक्टिवा स्कूटर को खीदकर लाने के लिए आपको शोरूम पहुंचने की जरूरत होगी, जिसेक लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। इस स्कूटर की शोरूम में कीमत 80,537 रुपये एक्स शोरूम तय की गई है। दिल्ली में इसकी कीमत 93,382 रुपये तक है। इसे आप फाइनेंस प्लान के तहत बहुत सस्ते में खरीदकर घर ला सकते हैं। आपको यह मौका गंवाना थोड़ा महंगा जरूर पड़ सकता है।
फाइनेंस ऑफर की डिटेल
एक्टिवा स्कूटर को खरीदने के लिए आपको शुरू में कम रुपये खर्च करने की जरूत होगी। आप कुल 11,000 रुपये जमा कर इसे खरीदकर ला सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को बैंक की ओर से लोन दिया जा रहा है। ग्राह को 82382 रुपये का लोन 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर पर महुया कराया जा रहा है। इसके बाद आपको तीन साल तक 2647 रुपये की किस्त भरनी होगी।
दमदार इंजन के साथ खरीदें एक्टिवा 6जी
होंडा एक्टिवा 6जी को खरीदने के लिए लोगों में काफी उत्साह बना रहता है। इसकी वजह बेतरीन माइलेज और फीचर्स भी बताए जा रहे हैं। कंपनी ने सिंगल सिलेंडर का 109.51 सीसी का इंजन शामिल किया है। इसके मुताबिक, स्कूटर 60 किमी. प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है।
होंडा एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट स्कूटर को कंपनी ने कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, बूट लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिमोट स्टार्ट, स्मार्ट की, साइलेंट विद एससीजी इंजन स्टार्ट, मल्टी फंक्शन यूनिट, एलईडी हेड लाइट भी दी जा रही है।