India Canada Issue: कनाडा और भारत के बीच में चल रहे एक सिख अलगाववादी हत्याकांड को लेकर के तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते भारत ने थोड़े समय के लिए कनाडा वीजा सेवाओं पर रोक लगा दी थी. ऐसे में भारत सरकार ने इन सेवाओं को नागरिकों के लिए दोबारा से शुरू करने का ऐलान किया है. वहीं पर कनाडा सरकार ने भारत के इस फैसले को सराहना दी है. जहां पर उन्होनें कहा है, कि ये एक बेहतरीन फैसला है.
बुधवार को भारत की तरफ से कनाडाई लोगों के लिए कुछ तरह के वीजा की सेवाओं की प्रोसेसिंग के लिए इजाजत मिल चुकी है. आपको बता दें, कि ओटावा में स्थित भारतीय उच्चायोग ने अभी एक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट को शेयर किया है, जहां पर बताया गया है, कि भारत में कनाडा वीजा को सुरक्षा के पहलुओं को ध्यान में रखतें हुए शुरू किया गया है. जहां पर 26 अक्टूबर के बाद से ही विभिन्न प्रकार के वीजा के लिए सेवाओं को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है.
बुधवार को मार्क मिलर ने बताया कि भारत का कनाडाई लोगों के लिए ये कदम काफी बेहतरीन है. कनाडा और भारत के बीच चल रही तनाव की स्थिति में वीजा सेवाओं को शुरू करने के लि त्रए हम सराहना देते है. इसके साथ ही उन्होनें सोशल मीडिया के जरिए कहा, कि वीजा सेवाओं को बंद करने से कई समुदाय के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
वहीं पर आपात प्रबंधन मंत्री और सिख नेता हरजीत सज्जन का भी इस बात पर बयान सामने आया है, जहां पर उन्होनें बताया है कि इन सेवाओं को कभी भी बंद किया ही नही जाना चाहिए था. इसके साथ ही ये जरूरी है, कि लोग शादियों और त्योहारों पर अपने परिवार से कनाडा और भारत में आकर या जाकर के आसानी से मिल सके और शामिल हो सके.
आपको बता दें, कि कनाडा और भारत के बीच में खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कांड को लेकर के तनाव की स्थिति बनी हुई थी. जहां पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस निज्जर हत्या कांड के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था. इसके साथ ही भारत ने इस इल्जामों को बेबुनियाद बताकर के इन्हें मानने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद से ही न्यू दिल्ली के साथ ही में दुनिया भर से कनाडाई नागरिकों के वीजा सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. ऐसे में अब भारत सरकार ने इन सेवाओं को दोबारा से शुरू कर दिया है.