Sunita Baby : हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी आजकल इतनी वायरल चल रही है कि उनके आए दिन जोरदार ठुमके वाले डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. अबकी बार तो सुनीता बेबी का पलंग तोड़ डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो इतना सेक्सी लग रहा है कि उसमें सुनीता बेबी सेक्सी सूट में बिंदास ठुमके लगा रही हैं.
नशीली अदाओं के साथ बिंदास इशारे करते हुए भीड़ को इस कदर लुभा रही हैं कि सुनीता बेबी के नखरे को देखकर हर कोई तालियां बजा रहा है. अगर आप उनकी इस अदा को देख लेंगे तो उनके बहुत ही बड़े फैन हो जाएंगे.
यह कोई पहली वीडियो नहीं है जिसमें खुल्लम-खुल्ला सेक्सी अदाओं के साथ सुनीता बेबी ने डांस किया हो. इसके अलावा भी कई सारी इंटरनेट पर वीडियो आपको मिल जाएंगे, जिसमें सुनीता बेबी आए दिन अपनी अदाओं के जरिए लोगों को लुभाने का काम करती है. यहां तक कि वह एक ऐसी डांसर है जो बॉलीवुड स्टार से ज्यादा सुर्खियों में रहने लगी है.
आपको बता दें एक वक्त ऐसा भी था कि हरियाणवी डांसर में से सपना चौधरी के डांस को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता था. लेकिन अभी मौजूदा समय की बात करें तो सपना चौधरी को भी टक्कर देने वाली हरियाणवी डांसर आज के समय मौजूद है.