Fukrey3 Latest Collection: फुकरे 3 ने अब अपने कलेक्शन के साथ सिनेमाघरों में मानों धूम सी ही मचा दी है. जहां पर लगातार फैंस के दिलों में इस मूवी का क्रेज बढ़ता ही चला जा रहा है. मूवी की काॅमेडी लोगों के दिलों को इतनी ज्यादा भा गई है, कि अब फुकरे 3 का बाॅक्स ऑफिस पर कलेक्शन 90 करोड़ के भी पार जा चुका है. आज फिल्म को सिनेमाघरों में रीलिज हुए 20 दिनों का सफर तय कर लिया है. आइए जानते है, कि अभी तक कितना कलेक्शन मूवी कर चुकी है.
बात करें अगर पहले दिन के कलेक्शन की तो आपको बता दें, फुकरे 3 ने रीलिज के पहले दिन के दौरान लगभग 8.82 करोड़ रूपये का बिजनेस किया था. इसके साथ ही अपने ओपनिंग वीकेंड पर भी मूवी ने काफी अच्छा रिस्पाॅन्स दिया है. जहां पर फिल्म ने 43.38 करोड़ रूपये की कमाई की है. मूवी ने अपने बजट की रकम को आसानी से कवर कर लिया है. वहीं पर फुकरे 3 में कोई भी बड़ा स्टार शामिल ना होने के बावजुद भी मूवी ने धमाकेदार शुरूआत की है. जहां पर अभी भी मूवी का जादू लोगों के दिलों पर चल रहा है. कलेक्शन में बढ़ोतरी अभी भी जारी है.
जवान और गदर 2 जैसी बड़े स्टार की फिल्मों के बीच में भी फुकरे 3 एक बेहतरीन प्रदर्शन के साथ आगे जा रही है. जल्द ही मूवी 100 करोड़ का बिजनेस करने के लिए तैयार हो चुकी है. ऐसे में देखना है, कि कब तक फुकरे 3 फिल्म 100 करोड़ के बिजनेस को पार करती है.
इस मूवी के पहले दो पाटर्स को भी लोगों ने जमकर पसंद किया था. ऐसे में थ्रड पार्ट को प्यार मिलना तो लाजमी था. काॅमेडी और ्ड्रामा से भरपूर ये मूवी अभी लोगों को कुछ और दिन एंटरटेन करने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि मूवी अभी और दिनों तक सिनेमाघरों पर रूकने वाली है. सप्ताहिक कलेक्शन को अगर देखें तो 60 करोड़ का बिजनेस मूवी ने पार कर दिया है. इसके साथ ही रीलिज के दूसरे सप्ताह के दौरान मूवी का कलेक्शन बढ़ोतरी के साथ में 81.29 करोड़ रूपये का हो गया था. 16 अक्टूबर को मूवी का कलेक्शन लाखों में रहा है, जहां पर फुकरे 3 ने 75 लाख रूपये कि कमाई की है. अभी तक मूवी ने 90.28 करोड़ रूपये के कलेक्शन का टारगेट पूरा कर दिया है. जहां पर अब मूवी 100 करोड़ के टारगेट को पूरा करने के लिए निकल चुकी है.